Market Astrology (19 जुलाई से 25 जुलाई तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

Wednesday, Jul 19, 2023 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (19 जुलाई से 25 जुलाई तक) के प्रारंभिक हिस्से में सितारों की पोजिशन में कोई तबदीली नहीं होती किन्तु आखिरी हिस्से में दो ग्रह-शुक्र तथा बुध की स्थिति में बदलाव होता है। यानी कि शुक्र वक्री होता है तथा बुध कर्क राशि पर से निकल कर सिंह राशि पर प्रवेश करता है। इनके अतिरिक्त मंगल भी नक्षत्र पर अपनी स्थिति चेंज करता है। बुध के राशि परिवर्तन के कारण टूटते बनते ग्रह योग को स्टडी करने से मालूम होता है कि सप्ताह के आखिरी दिन बाजार पर गहरी नजर रखनी सही रहेगी।

मोटे तौर पर पिछले सप्ताह में 18 जुलाई को बना रुख ही शुरू सप्ताह से चलने लगेगा, इस नुक्ता को ध्यान में रखना होगा। आलोच्य सप्ताह में 21, 24, 25 जुलाई खास दिन-वैसे 24 तथा 25 जुलाई दोनों दिन बाजार में एकतरफा झटका आ सकता है। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों एवं वनस्पति इत्यादि में 18 जुलाई वाला रुख आगे कुछ दिन चलेगा, किन्तु 24, 25 जुलाई दोनों दिन बाजार झटका के साथ एक तरफ चलेगा। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में शुरू सप्ताह से कमीबेशी के बीच मजबूती का रुख। 24-25 जुलाई को बाजार पर नजर रखें। शेयर मार्कीट में 24 जुलाई एकतरफा झटका आ सकता है, वैसे मंदा के झटके का स्कोप ज्यादा नजर आता है, फिर 25 जुलाई के लिए भी किसी अच्छे समय पर लगा एक तरफा फल सकता है।

 सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 18 जुलाई को बने रुख को देखकर 23 जुलाई तक काम कर सकते हैं। फिर 24, 25 जुलाई दोनों दिन बाजार झटका के साथ एक तरफ चलने की आशा। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री इत्यादि में 21, 24, 25 जुलाई खास हलचल वाले दिन।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 18 जुलाई को तेजी बनने पर आगे तेजी चलेगी तथा यदि 18 जुलाई को मंदा रहा होगा तो फिर आगे मंदा का काम करें। 24 तथा 25 जुलाई को बाजार पर खास नजर रखें। हाजिर मार्कीट में शुरू सप्ताह से बाजार में रौनक तथा ग्राहकी रहने की आशा। फिर आखिरी दो दिनों में खूब हलचल तथा उथल-पुथल होगी।

Niyati Bhandari

Advertising