Market Astrology (24 मई से 30 मई तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !

Wednesday, May 24, 2023 - 09:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (24 मई से 30 मई तक) के दौरान कोई सितारा अपनी राशि या पोजीशन तबदील नहीं करता है, इसलिए ग्रह योग किसी बदलाव के बगैर ज्यूं का त्यूं ही बना रहता है। बीच में सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति जरूर चेंज करता है, अलबत्ता सप्ताह के आखिरी दिन देर शाम को शुक्र राशि बदल कर कर्क राशि में प्रवेश करता है तथा ग्रह योग में फेरबदल करता है मगर कई मार्कीटों पर इसका प्रभाव आगामी सप्ताह में पड़ेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

जहां तक आलोच्य सप्ताह का संबंध है, ख्याल है कि मार्कीट पर पिछले सप्ताह वाला रुख ही अपनी पकड़ बनाए रखेगा किन्तु बीच में किसी-किसी समय उठा-पटक जरूर होती रहेगी। इस सप्ताह में 26 तथा 30 मई खास दिन अलबता 30 मई सायं 7.30 के बाद कई आइटम्स के रेट जम्प कर सकते हैं।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी,  खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में शुरू सप्ताह से पिछला रुख चलने लगेगा- बीच में 26 तथा 30 मई खास दिन। 30 मई शाम 7.30 बजे के बाद बाजार में उछाल आ सकता है।

कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में पिछले सप्ताह यदि मंदा रुख रहा होगा तो इस सप्ताह में भी मंदा रुख प्रभावी रहेगा। शेयर मार्कीट में ज्यादा अप एंड डाऊन नहीं होगा। रेट कभी कुछ ऊपर तो कभी कुछ नीचे यानी वहीं घूमते-फिरते रहेंगे-वैसे 26, 30 मई उठा-पटक वाले दिन।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 25 मई रात 9 बजे के करीब जोरदार उठा-पटक संभावित है, 26 मई को रेट कुछ नर्म रहेंगे, 27-28 मई को बाजार की छुट्टी, 29 मई कमीबेशी, फिर 30 मई शाम 7.30 बजे के बाद जोर के साथ एकतरफा झटका आएगा। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं व मिश्री इत्यादि में आम रुझान हलका सा मजबूती का रहेगा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौं, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में सुस्ती सी बनी रहेगी किन्तु बीच में किसी-किसी समय मजबूती का असर देखने को मिलेगा। हाजिर मार्कीट में आलोच्य सप्ताह में भी सुस्ती तथा खामोशी बनी रहेगी, किन्तु आगामी सप्ताह में खरीदार की एक्टिविटी काफी बढ़ी हुई दिखाई देगी।

Niyati Bhandari

Advertising