14 अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये हैं शुभ मुहूर्त

Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:31 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

हिंदू पंचांग की मान्यता के अनुसार लगभग 1 महीने से सभी मांगलिक कार्य बंद हैं। जब सूर्य गुरु की राशि में रहते हैं तो उनका प्रभाव कम हो जाता है। शुभ मंगल काम करने के लिए गुरु का बलवान होना बहुत जरूरी माना गया है। इसके साथ-साथ सही मुहूर्त, सही समय, और सही नक्षत्र भी होना चाहिए। खरमास के चलते सभी शुभ कामों पर बैन लग जाता है। रोका, शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश, भूमि पूजन और नए व्यापार आदि अब 14 अप्रैल से किए जा सकेंगे।

कैसे पड़ा शक्ति के पांचवे रूप का नाम स्कंदमाता

कुंवारों को अब बैंड बाजा और बारात का अधिक दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 14 अप्रैल की दोपहर लगभग 2:23 तक सूर्य मीन राशि में ही रहेंगे, उसके बाद मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मेष राशि में सूर्य उच्चराशिस्थ होंगे। 14 अप्रैल से लेकर 11 जुलाई तक विवाह के 35 मुहूर्त रहेंगे। जिसमें से 14 अप्रैल का अबूझ मुहूर्त है। इस दिन विवाह-शादी के अलावा किसी भी समय शुभ काम किया जा सकेगा, पंचांग देखने की भी जरूरत नहीं रहेगी। अप्रैल में 9 शुभ मुहूर्त रहेंगे, मई में 12 और जून में 11 दिन तक मांगलिक काम संपन्न किए जा सकेंगे। जुलाई में केवल 3 दिन का शुभ मुहूर्त रहेगा 7, 8 और 11 तारीख।

14 अप्रैल को इस समय होगा सूर्योदय और चंद्रोदय
सूर्योदय –
5 बजकर 57 मिनट 28 सेकेण्ड
सूर्यास्त – 18 बजकर 46 मिनट 10 सेकेण्ड
चंद्रोदय – 13 बजकर 20 मिनट 
चंद्रास्त – 27 बजकर 8 मिनट 59 सेकेण्ड

चलिए कर लीजिए चिंतपूर्णी माता के दर्शन

 


 

Niyati Bhandari

Advertising