Mangla Gauri Vrat 2020: राशि अनुसार करें ये उपाय, जल्द बनेगा शादी का संयोग

Tuesday, Jul 21, 2020 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mangla Gauri Vrat 2020: मांगलिक योग के कारण यदि आपकी शादी में समस्याएं आ रही हैं तो सावन मास का मंगलवार विशेष लाभदायी है। इस रोज़ मंगला गौरी का पूजन करने से मंगल दोष और शादी-विवाह संबंधित हर समस्या का हल हो जाता है। मंगला गौरी व्रत का संबंध शीघ्र विवाह से भी माना जाता है, जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है या जिनकी शादी में कोई अड़चन आ रही है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय, जिन्हें करने से आपकी शादी का संयोग जल्द से जल्द बन जाएगा।

मेष : मंगला गौरी के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें। साथ ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें।

वृषभ : शिव जी और पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें। शिव जी को सुगंध अर्पित करें।

मिथुन : मंगला गौरी के दिन मां पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करें। हरे वस्त्र धारण करें।

कर्क : शिव जी का शृंगार करें और साथ ही नम: शिवाय का जाप करें।

सिंह : शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और रुद्राष्टकम का पाठ करें।

कन्या : शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें। मेहंदी जरूर लगाएं।

तुला : शिव जी को पंचामृत अर्पित करें। शृंगार की वस्तुओं का दान करें।


वृश्चिक: इस दिन शिव जी को दूर्वा अर्पित करें। पीले वस्त्र धारण करें।

धनु : शिव पार्वती को एक साथ सुगंधित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें।

मकर : शिव जी के मंदिर में घी का दीपक जलाएं। सफेद चंदन शिवलिंग पर अर्पित करें।

कुंभ : शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें। गुलाबी वस्त्र धारण कर पूजा करें।

मीन : शिव और पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें। साथ ही शृंगार का सामान भेंट करें।

Niyati Bhandari

Advertising