Mangala Gauri Vrat 2025: आज मंगलवार के दिन खुलेगा सौभाग्य का ताला, इन राशियों पर बरसेगा मां गौरी का विशेष आशीर्वाद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mangala Gauri Vrat 2025: मंगला गौरी का व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह व्रत हर मंगलवार के दिन किया जाता है। आखिरी मंगला गौरी का व्रत 05 अगस्त यानी आज के दिन रखा जा रहा है। माना जाता है कि इस दिन मंगला गौरी का व्रत घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मकता दूर होती है। ये व्रत विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र, खुशहाली और सौभाग्य के लिए रखा जाता है। इस दिन कुछ खास राशियों को भी मनचाहा लाभ मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं कि मंगला गौरी व्रत के दिन किन राशियों के भाग्य खुलने वाले हैं।
मेष राशि
मंगला गौरी के दिन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ होने की संभावना है। इस राशि के युवा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। पारिवारिक विवाद दूर होंगे, मानसिक शांति प्राप्त होगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है। दोस्ती और परिवार के रिश्तों में खुशियां मिलेंगी। कोई कानूनी विवाद समाप्त होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। मीडिया से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। काम के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान दें।
तुला राशि
मंगला गौरी व्रत तुला राशि के जातकों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। किसी बड़े फैसले में सब्र से काम लें। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। सिंगल लोग कार्यक्षेत्र में किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।