माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपने घर में करें ये बदलाव

Thursday, Aug 15, 2019 - 04:10 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
शास्त्रों के अनुसार जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती है वहां लक्ष्मी का वास भी नहीं होता है। ऐसे में अपने घर को साफ रखना बेहद जरूरी है। माता लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता है। कहते हैं जिस पर माता अपनी कृपा कर दे, उसके घर पर धन के भंडारे भर जाते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हमें कठोर परिश्रम के साथ-साथ अपने आचार-विचार और रहन-सहन में भी बहुत कुछ बदवाल करने की आवश्यकता होती है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप मात लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं। 

कहते हैं कि टूटा हुआ दर्पण या कोई भी कबाड़ का सामान घर में नहीं रखना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी नारज़ होती हैं और उस घर पर उनकी कृपा नहीं होती है। वास्तु के हिसाब से वहां नकारत्मकता फैलती है।

जिस स्त्री का व्यवहार कठोर और निर्दयी होता है और जो घरो में लड़ाई झगड़ा कराती है वह लक्ष्मी से वंचित रहती है। 

जो लोग अपने माता पिता का निरादर करते है और उन्हें यथाचित स्थान नहीं देते, वह लक्ष्मी के प्रिय नहीं होते। 

कहते हैं कि जो स्त्री या पुरुष चरित्रहीन होते है और गंदे पाप और कर्म करते रहते है, उनके घर लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।

जहां हर समय क्लेश होता हो और आपस में प्रेम की भावना का अभाव होता हो तो उस घर में लक्ष्मी की कमी रहती है। 

जो लोग अपने घर को व्यवस्थित नहीं रखते तथा जिनके घर में बर्तन इधर-उधर बिखरे रहते हैं, उस घर से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। 

जो व्यक्ति आलसी होते है और सूर्योदय के बाद भी सोते रहते है ऐसे घर लक्ष्मी नहीं आती।

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि जो पुरुष अपनी पत्नी का अपमान करता है और उसे नौकरानी समझता है और उसके साथ सबके सामने दुर्व्यवहार करता है, वह लक्ष्मी के आभाव में जीता है।

जो स्त्री अपने पति के बारे में बुरा बोलती है और लज्जा को त्याग देती है ऐसे घर लक्ष्मी नहीं रहती। 

Lata

Advertising