Makar Sankranti 2022: कहीं पर्व का उत्साह तो कईं सन्नाटा

Saturday, Jan 15, 2022 - 11:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज, 14 जनवरी (एजैंसी): संगम नगरी प्रयागराज में मकर संक्रांति के साथ माघ मेला शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। कोरोना के बढ़ते मामलों और कड़ाके की ठंड के बावजूद शाम 6:00 बजे तक करीब 6.5 लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 6:00 बजे तक करीब 6.5 लाख लोगों ने गंगा में स्नान किया जिसमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी संजय खत्री, मेलाधिकारी शेषमणि पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर वीआईपी घाट, संगम नोज, अरैल घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में 65,000 श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किया गया। 

काशी में घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 
वाराणसी : मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को सुबह से ही काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर जुट गई जिन्होंने स्नान के बाद पूजा अर्चना की। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ लोग 14 जनवरी को भी मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं। बटुक भैरव मंदिर के महंत और ज्योतिषाचार्य विजय पुरी ने बताया ‘मकर संक्रांति 14 जनवरी की रात 8 बजकर 39 मिनट पर लग रही है और उदया तिथि के अनुसार पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा।’

गंगासागर में साढ़े तीन लाख लोगों ने किया स्नान
सागर द्वीप : मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को गंगासागर में साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान अधिकारी कोरोना संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच करते नजर आए। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने संक्रमण रोधी टीके की दोनों खुराक ले ली हैं और जांच में संक्रमण नहीं पाया गया, उन्हें गंगासागर मेले में जाने की अनुमति दी गई। की अनुमति दी गई

। 

कोविड के कारण गंगा घाट रहे सूने 
देहरादून : देश भर में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर गंगा स्नान पर लगे प्रतिबंध के कारण मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा घाट सूनसान नजर आए। मकर संक्रांति पर हर साल लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट और ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर केवल पुलिसकर्मी ही नजर आए जो यह सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद रहे कि प्रतिबंध का उल्लंघन न हो।

Jyoti

Advertising