जब बापू के बनाए पुल से गांव वालों के घर होने लगे बर्बाद...

Thursday, Apr 27, 2023 - 08:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahatma gandhi story: सेवा ग्राम आश्रम के निकट एक बड़ा नाला था। आश्रम में आने के लिए इस नाले पर छोटे-छोटे पीपों से एक पुल बनाया गया था। इन पीपों में धीरे-धीरे कूड़ा-कचरा भरने और पीपों के चारों ओर कचरा इकट्ठा होने से पानी का बहाव पूरी तरह से रुक गया। रुका हुआ पानी गांव में भरने लगा। इस कारण गांव में कई मकान गिरने के हालात में आ गए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

गांव वाले आश्रम में आए और बापू से बोले, ‘‘बापू नाले के पुल से हमारे घर बर्बाद होने की स्थिति में हैं।’’

बापू ने तुरन्त ही एक आदमी को बुलाया और कहा, ‘‘तुम इन भाइयों के साथ जाओ और पानी निकालने का इंतजाम करो।’’

आदमी पुल पर गया। उसने वहां स्थिति को देखा और समझा। इसके बाद इस निर्णय पर पहुंचा कि गांव वालों को पानी से बचाने के लिए पुल तोड़ देना जरूरी है। उसने तुरन्त पुल तोड़ दिया। पुल तोड़ते ही नाले का रुका हुआ सारा पानी बह गया और
गांव के मकान गिरने से बच गए।

वह आदमी वापस लौटा तो बापू ने पूछा, ‘‘क्यों गांव वालों की परेशानी दूर हुई?’’

‘‘जी बापू, गांव के घर तो बच गए पर अपना पुल टूट गया।’’

बापू ने सारी बात सुनी और हंस कर बोले, ‘‘पुल टूट गया तो कोई बात नहीं गांव के भाइयों के आराम और सुविधा में कोई भी त्याग करना पड़े कम है।’’


 

Niyati Bhandari

Advertising