Mahashivratri 2019: ये हैं भगवान शिव की Favourite चीज़ें

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 12:21 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


स्कंद पुराण के अनुसार चाहे सागर सूख जाए, हिमालय टूट जाए, पर्वत विचलित हो जाएं परंतु शिव-व्रत कभी निष्फल नहीं जाता। भगवान राम भी यह व्रत रख चुके हैं। बेल पत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं। बेल पत्र के तीनों पत्ते पूरे हों, टूटे न हों। इसका चिकना भाग शिवलिंग से स्पर्श करना चाहिए। नील कमल भगवान शिव का प्रिय पुष्प माना गया है। अन्य फूलों में कनेर, आक, धतूरा, अपराजिता, चमेली, नाग केसर, गूलर आदि के फूल चढ़ाए जा सकते हैं। जो पुष्प वर्जित हैं वे हैं- कदंब, केवड़ा, केतकी।

Mahashivratri 2019 : जानें, महाशिवरात्रि का शुभ मुहुर्त और व्रत कथा

PunjabKesariइस दिन काले वस्त्र न पहनें।

भगवान शिव को सफेद फूल बहुत पसंद होता है लेकिन केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए।

PunjabKesari

इनकी पूजा करते समय शंख से जल अर्पित नहीं करना चाहिए। 

भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है। 

PunjabKesariशिव की पूजा में तिल नहीं चढ़ाया जाता है। तिल भगवान विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ माना जाता है, इसलिए भगवान विष्णु को तिल अर्पित किया जाता है लेकिन शिव जी को नहीं चढ़ता है। तिल का तेल भी प्रयोग न करें। 

भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाए जाने चाहिएं।

PunjabKesariशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिव प्रतिमा पर नारियल चढ़ा सकते हैं, लेकिन नारियल का पानी नहीं।

हल्दी और कुमकुम उत्पत्ति के प्रतीक हैं, इसलिए पूजन में इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए। 

बिल्व पत्र के तीनों पत्ते पूरे होने चाहिएं खंडित पत्र कभी न चढ़ाएं। चावल सफेद रंग के साबुत होने चाहिएं, टूटे हुए चावलों का पूजा में निषेध है।

PunjabKesari

विभिन्न सामग्री से बने शिवलिंग का अलग महत्व
फूलों से बने शिवलिंग पूजन से भू-संपत्ति प्राप्त होती है। 

अनाज से निर्मित शिवलिंग स्वास्थ्य एवं संतान प्रदायक है।

PunjabKesari

गुड़ एवं अन्न मिश्रित शिवलिंग पूजन से कृषि संबंधित समस्याएं दूर रहती हैं। 

चांदी से निर्मित शिवलिंग धन-धान्य बढ़ाता है। 

PunjabKesariस्फटिक के शिवलिंग से अभीष्ट फल प्राप्ति होती है।

पारद शिवलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है जो सर्व कामप्रद, मोक्षप्रद, शिवस्वरूप बनाने वाला, समस्त पापों का नाश करने वाला माना गया है।

महाशिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, अपार दौलत के साथ मिलेगा भगवान शंकर जैसा पति


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News