Maharashtra News: महाराष्ट्र में धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने से 197 बीमार

Thursday, Feb 22, 2024 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बुलढाणा (प.स.): महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 197 लोग बीमार हो गए। बुलढाणा जिलाधिकारी किरण पाटिल ने बताया कि यह घटना लोनार तालुका के सोमथाना गांव में धार्मिक आयोजन ‘हरिनाम सप्ताह’ के दौरान मंगलवार रात को हुई।
 
उन्होंने कहा, “समारोह के दौरान प्रसाद खाने के बाद ग्रामीणों ने जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत की।’’ 

उन्होने कहा, “142 मरीजों को बीबी के ग्रामीण अस्पताल में, 20 अन्य को लोनार में और 35 मरीजों को मेहकार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।”  

पाटिल ने कहा, “सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को बुधवार को छुट्टी दे दी गई।”

Niyati Bhandari

Advertising