क्यों कुरुक्षेत्र की धरती पर हुआ महाभारत का युद्ध ?

Thursday, Mar 14, 2019 - 11:53 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
महाभारत के युद्ध के बारे में तो सब जानते ही हैं और ये युद्ध सच व धर्म की स्थापना के लिए लड़ा गया था और इसके साथ ही भगवान कृष्ण अधर्म के मार्ग पर चलने वाले मनुष्यों का अंत करवान चाहते थे। ये युद्ध कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर हुआ था। लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि इस लड़ाई के लिए कुरुक्षेत्र को ही क्यों चुना गया था। इसके पीछे एक बहुत ही रोचक गाथा है जिसके बारे में आज हम आपको रूबरू करवाएंगे। 

महाभारत का युद्ध भाई-भाई, गुरू-शिष्य और सगे संबंधियों के बीच था और भगवान को डर था कि कहीं भावनाओं में बहकर ये लोग आपस में कोई संधि न कर लें। इसलिए श्रीकृष्ण ऐसी भूमि का चयन करना चाहते थे जहां के मूल में ही द्वेष हो। 

एक प्रसंग के अनुसार भगवान कृष्ण ने इस काम के लिए अपने दूतों को अलग-अलग दिशाओं में भेजा और साथ ही कहा कि आप लोग सारी जगहों को देखें और उनका वर्णन मुझे आकर करना। दूत भगवान का आज्ञा पाकर अपने-अपने मार्ग पर निकल गए। उनमें से एक दूत ने भगवान कृष्ण को आकर एक घटना बताई कि जिस जगह से वह होकर आ रहा है, वहां एक छोटी सी बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। बात सिर्फ इतनी सी थी कि बड़े भाई ने छोटे भाई को खेत की टूटी मेंड़ से बहते हुए वर्षा के पानी को रोकने के लिए कहा। इस पर छोटे भाई को क्रोध आ गया और उसने यह काम करने से साफ इनकार कर दिया। छोटे भाई की इस बेरूखी से क्रोधित होकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू भोगकर हत्या कर दी और उसकी लाश को उस मेढ़ की तरफ लगा दिया जहां से बारिश का पानी खेतों में आ रहा था। 

इस घटना को सुनते ही भगवान कृष्ण ने महाभारत युद्ध के लिए इस भूमि को चुन लिया। क्योंकि इस भूमि के अंदर भाई-भाई के लिए द्वेष भाव था। इसलिए यहां पहुंचकर जो मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ेगा उससे किसी भी तरह की संधि होने की संभावनाएं ही नहीं रहेंगी और ये भूमि कुरुक्षेत्र की पावन धरती थी। 

रवि प्रदोष पर करें ये 1 उपाय, मिलेगी सरकारी नौकरी(video)

Lata

Advertising