Mahabharata: आपने दे दिया इन 4 प्रश्नों का उत्तर तो संसार की कोई भी बुरी बला आपको भटका नहीं सकती

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 01:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahabharata: महाभारत के वनपर्व में एक प्रसंग है यक्ष युधिष्ठिर संवाद का, जिसमें बहुत ही अच्छे प्रश्नोत्तर किए गए हैं। यक्ष के प्रश्नों के जो उत्तर युधिष्ठिर ने दिए थे, वे आज भी प्रासंगिक और उपयोगी सिद्ध होते हैं। यक्ष ने पूछा:

PunjabKesari Mahabharata
क: मोदते किमाश्चर्यं क: पंथा का वार्तिका। ममैतांश्चतुर: प्रश्नान् कथयित्वा जलं पिब॥

PunjabKesari Mahabharata
अर्थात सुखी कौन है ? आश्चर्य क्या है ? मार्ग क्या है और वार्त्ता क्या है ? मेरे इन चार प्रश्नों का उत्तर देकर जल पियो।

PunjabKesari Mahabharata
युधिष्ठिर ने उत्तर दिया- हे यक्ष ! जो मनुष्य किसी का ऋणी नहीं है, जो परदेश में नहीं है, वह चाहे अपने घर में रुखा-सूखा ही क्यों न खाता हो वही सुखी है।

PunjabKesari Mahabharata

प्रतिदिन प्राणी मृत्यु को प्राप्त होते हैं, यानी मरते हैं, फिर भी जो जीवित हैं, वे सदा जीवित रहने की इच्छा करते हैं, इससे बढ़कर आश्चर्य की बात और क्या होगी और जिस मार्ग पर महापुरुष चले हों, वही चलने योग्य सन्मार्ग है

PunjabKesari Mahabharata
‘महाजनो येन गत: स पंथा:’ क्योंकि सन्मार्ग अथवा सही रास्ते पर चलने वाला भटकता नहीं, अपितु अपनी मंजिल पर पहुंच जाता है और ज्ञान चर्चा करना ही वार्त्ता है।

PunjabKesari Mahabharata


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News