Magh Month: माघ के महीने में कर लें इन नियमों का पालन, हो जाएगा हर दुख का निवारण

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Magh Month 2024: सनातन धर्म में माघ के महीने को स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है। माघ के महीने में सूर्य देव, गंगा माता और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। माना जाता है कि माघ के महीने में कुछ विशेष नदियों में स्नान करने से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर माघ के मेलों का बहुत धूम-धाम से आयोजन किया जाता है। दूर-दूर शहरों और राज्यों से श्रद्धालु इन पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव, और विष्णु जी की पूजा करने व गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सार पाप धूल जाते हैं एवं मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं कि इस पवित्र माह की शुरुआत कब से हो रही है-

आज का राशिफल 23 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Tarot Card Rashifal (23rd december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 दिसंबर- तुझको ही दिल ये आवाज लगाए, तेरी ही ख्वाब सजाए

Saturday Special: शनिदेव ने स्वयं बताया अपनी पीड़ा से मुक्ति का उपाय

आज का पंचांग- 23 दिसंबर, 2023

PunjabKesari Magh Month
Date and significance of Magh month माघ महीने की तिथि और महत्व
साल 2024 में माघ महीने की शुरुआत 21 जनवरी से होगी और 19 फरवरी 2024 पर विश्राम होगा। हिंदू धर्म में माघ महीने को बहुत पवित्र माना जाता है। इस महीने में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करने और कुछ नियमों का पालन करने से पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है। गंगा स्नान करने से भी विशेष लाभ मिलता है। अगर किसी कारण गंगा स्नान न हो पाए तो घर पर ही नहाते समय पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर लें। ऐसा करने से भी गंगा स्नान जितना ही पुण्य मिलता है।

PunjabKesari Magh Month
What to do in the month of Magh माघ के महीने में क्या करें
शनि दोषों से मुक्ति पाने के लिए माघ के महीने में काले तिल का दान करें।
माघ महीने में गर्म कपड़े या कंबल का दान करने से राहु दोषों से मुक्ति मिलती है।
इस महीने में व्यक्ति को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए।
माघ महीने में तुलसी की पूजा करें और गीता का पाठ जरूर करें।

PunjabKesari Magh Month
What not to do in the month of Magh माघ के महीने में क्या न करें  
माघ महीने में तामसिक भोजन का सेवन न करें।
माघ के महीने में मूली का सेवन न करें।
इस महीने में मांस-मदिरा का सेवन करने से परहेज करें।
माघ के महीने में किसी का अपमान न करें और किसी को अपशब्द न बोलें।

PunjabKesari Magh Month

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News