चमत्कार! बजरंग बली ने झपकाई पलकें, कैमरे में कैद हुआ नजारा, दर्शन कर श्रद्धालु बोले धन्य हो गया जीवन

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 12:41 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
खरगोन: बीते दिन से हनुमान जी के मंदिर की एक तस्वीर व वीडियो सोशल वेबसाइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर व वीडियो को देखने वाले हर व्यक्ति के अंदर ये विश्वास और भी मजबूत हो गया है कि कलयुग में भी भगवान विराजमान हैं। बता दें हम बात कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के ओखला में स्थित ओखलेश्वर धाम से आई बेहद ही चमत्कारी व दिल को छू जाने वाली तस्वीर की।
PunjabKesari ओखलेश्वर धाम, ओखलेश्वर धाम 2022, ओखलेश्वर मंदिर, okhaleshwar-dham, khargone okhaleshwar dham, Mp okhaleshwar dham, okhaleshwar mandir, Viral Video of MP Okhaleshwar Dham
मंदिर की इन तस्वीरों को आप कैमरे की कलाकारी करार दे सकते हैं लेकिन वहां मौजूद जिन सैकड़ों लोगों ने इस नजारे को देखा है, उनके ये केवल एक तस्वीर नहीं है बल्कि पवनपुत्र हनुमान जी द्वारा उनके भक्तों के लिए बेशकीमती तोहफा है, जो एक चमत्कार के रूप में उनके समक्ष आया है। दरअसल ये तस्वीर खरगोन जिले के बड़वाह की है। जहां के ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी ने अपने भक्तों को बेहद अद्भुत चमत्कार दिखाया।
PunjabKesari ओखलेश्वर धाम, ओखलेश्वर धाम 2022, ओखलेश्वर मंदिर, okhaleshwar-dham, khargone okhaleshwar dham, Mp okhaleshwar dham, okhaleshwar mandir, Viral Video of MP Okhaleshwar Dham
1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
इस चमत्कार में साफ तौर पर हनुमान जी को उनकी पलकों को झपकाते हुए देखा गया गया। जी हां, जानने सुनने में ये बेहद हैरानजनक वाक्य है, परंतु बीते दिन ओखलेश्वर धाम में सैकड़ों भक्तों के समक्ष हनुमान जी ने ये चमत्कार अपने भक्तों के समक्ष दिखाया है। ये खूबसूरत नज़ारा वहां मौजूद किसी एक कैमरे मे नहीं बल्कि मोबाइल आदि के कई कैमरों में कैद हुआ। वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर के पुजारी भी इस चंद सेकेंड के चमत्कार को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
PunjabKesari ओखलेश्वर धाम, ओखलेश्वर धाम 2022, ओखलेश्वर मंदिर, okhaleshwar-dham, khargone okhaleshwar dham, Mp okhaleshwar dham, okhaleshwar mandir, Viral Video of MP Okhaleshwar Dham
बता दें बजरंग बली के इस ओखलेश्वर धाम में इससे पहले भी कई चमत्कार देखे जा चुके हैं। लेकिन मौजूदा वक्त में जो तस्वीर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है और इसे देखने के बाद हर कोई इस बात को मान रहा है, कि इस प्रतिमा में साक्षात हनुमान जी का वास है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News