Maa Vaishno Devi: विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आज खोले गए पुरानी गुफा के कपाट

Sunday, Jan 14, 2024 - 01:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): मां वैष्णो देवी भवन पर पुरानी गुफा के कपाट आज रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। हालांकि मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा से दर्शनों का मौका उसे समय ही मिलेगा जब यात्रा का आंकड़ा 10,000 से कम होगा।

 रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष पर विधिवत्त पूजा-अर्चना के दौरान सी.ई.ओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग सहित श्राइन बोर्ड के आला अधिकारी मौजूद रहे। जिनके द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुरानी गुफा के कपाट खोल दिए गए। 

आपको बता दें कि पुरानी गुफा के कपाट खुलने का इंतजार देशभर के श्रद्धालुओं को रहता है और बोर्ड प्रशासन द्वारा हर वर्ष की तरह मकर संक्रांति पर इस हेतु विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। श्राइन बोर्ड के अनुसार पुरानी गुफा से श्रद्धालुओं को उस समय ही दर्शनों की अनुमति होगी जब यात्रा कम होगी। मौजूदा समय की बात करें तो यात्रा का आंकड़ा अधिक है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए नई गुफा से ही प्रवेश करना होगा।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

Prachi Sharma

Advertising