विश्वास या अंधविश्वास- कामयाब लोगों के ‘लक्की नम्बर’

Thursday, Feb 28, 2019 - 10:06 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो किसी नम्बर को अपने लिए बेहद लक्की यानी भाग्यशाली मानते हैं। कुछ खिलाड़ी भी किसी नम्बर को इतना पसंद करते हैं कि हमेशा उसी नम्बर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरना पसंद करते हैं। कारोबार जगत में सफलता अर्जित करने वाले दिग्गज उद्योगपतियों के दिमाग में तो काम के सिलसिले में हमेशा तरह-तरह के आंकड़े तथा नम्बर घूमते रहते हैं। जब पूछा गया कि क्या वे लक्की नम्बरों में विश्वास करते हैं या किसी नम्बर को अधिक पसंद करते हैं तो उन्हें उनसे कुछ खास बातें पता चलीं। 

इस Magical रिंग से बढे़गा समाज में मान-सम्मान

पीयूष पांडे (चीफ क्रिएटिव अफसर, वर्ल्डवाइड ओगिल्वी एंड माथर)
‘‘9 और यही मेरी जन्मतिथि भी है। इस नम्बर में कोई जादू नहीं है। बस यह मुझे अच्छा लगता है। किसी कार्ड पर यह नम्बर लिखा दिखता है तो अच्छा लगता है और न भी हो तो भी कोई बात नहीं। यानी इस नम्बर से मुझे अच्छा महसूस होता है परंतु इसे लेकर मैं किसी तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ता।’’

निशीथ देसाई  (चेयरमैन, निशीथ देसाई एसोसिएट्स)
‘‘मुझे किसी नम्बर के लक्की या महत्वपूर्ण होने पर यकीन नहीं है। हां, कुछ नम्बर मुझे अधिक पसंद जरूर हैं जैसे कि 1 तथा 9 मुझे अच्छे लगते हैं। इनका संबंध मेरे जीवन में किसी महत्वपूर्ण घटना से नहीं है। बस इन्हें याद रखना आसान है और इनके साथ खेलना भी बहुत आसान है। जब भी कोई मुझे किसी नम्बर को चुनने को कहा जाता है तो  मैं 1 या 9 को ही चुनता हूं।’’

तरंग जैन (एम.डी. वारोक)
‘‘मेरा लक्की नम्बर 3 है। मेरी जन्मतिथि 21 है जिसका जोड़ (2+1) 3 बनता है। नाम उस नम्बर को लेकर कोई खास योजना नहीं बनाता परंतु आमतौर पर मैंने देखा है कि यह नम्बर मेरे लिए लक्की रहा है। हमारी कम्पनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 6 जुलाई को हुई थी जबकि मैं चाहता था कि यह 3 तारीख को हो परंतु ऐसा नहीं हो सका। कुछ चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं और मैं भी इन चीजों पर बहुत अधिक जोर नहीं देता हूं।’’

पीरूज खम्बात्ता (चेयरमैन सना प्राइवेट लिमिटेड)
‘‘मेरा कोई खास लक्की नम्बर तो नहीं है परंतु मुझे 7 तथा इससे गुणा होने वाले नम्बर जरूर अच्छे लगते हैं। मेरा जन्मदिन 7 जनवरी को होता है इसलिए भी मुझे यह नम्बर पसंद है। मेरी शादी 21 तारीख को हुई थी जो 7 से गुणा हो जाता है। शायद इसीलिए मुझे यह पसंद है।’’

संजीव मेहता (चेयरमैन, एच.यू.एल.)
‘‘नम्बर 7 मुझे पसंद है। इसकी कोई विशेष वजह तो नहीं है परंतु मुझे हमेशा से लगा है कि मेरे लिए नम्बर 7 अच्छा है। मैं भाग्यवादी नहीं हूं, न ही मैं जीवन में पीछे मुड़ कर देखने में यकीन रखता हूं परंतु अगर मुझे किसी नम्बर को चुनने को कहा जाए तो मैं 7 को ही चुनूंगा। इसके अलावा सप्ताह के किसी दिन की बात करें तो मुझे गुरुवार पसंद है।’’

डा. हुजाइफा खोराकीवाला (ई.डी. वॉकहार्ट लिमिटेड)
‘‘7 मेरा लक्की नम्बर है। मेरा मानना है कि सभी नम्बरों में से यही सर्वाधिक शक्तिशाली तथा आध्यात्मिक नम्बर है। 7 में जादू है, एक शक्ति जो विश्वास को मजबूती देती है। जब आप इस नम्बर के साथ मैजिक ट्रिक पेश करते हैं तो जादूगर बन जाते हैं। 2011 में जब मैंने ‘वर्ल्ड पीसकीपर्स मूवमैंट’ की स्थापना की तो यह 7 मानवीय मूल्यों ‘कृतज्ञता’, ‘क्षमा’, ‘प्रेम’, ‘विनम्रता’, ‘दान’, ‘धैर्य’ तथा ‘सत्य’ पर आधारित था।’’

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

Niyati Bhandari

Advertising