लव राशिफल 26 नवंबर- जरा-जरा बहकता है महकता है, आज तो मेरा तन बदन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:53 PM (IST)
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज प्रेम जीवन में गर्मजोशी बढ़ेगी। पार्टनर आपकी बातों को समझेगा। सिंगल लोग किसी पुराने परिचित की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
उपाय: मंगलवार को लाल फूल अर्पित करें।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) विश्वास बढ़ाने का दिन है। पार्टनर के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताएं। पुराने मतभेद खत्म होंगे। फिर से नए संबंधों की शुरुआत होगी जिसमें बेपनाह प्यार होगा।
उपाय: गुलाबी रंग का उपयोग करें।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आपकी खिलंदड़ी ऊर्जा पार्टनर को खुश करेगी। बातचीत में मिठास रहेगी। सिंगल्स को सोशल मीडिया से अच्छा संकेत मिलेगा।
उपाय: हरे पौधे को पानी दें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) भावनाओं का उतार-चढ़ाव प्रेम में गहराई लाएगा। पार्टनर आपकी देखभाल से प्रभावित रहेगा। दबी मोहब्बत बाहर आएगी और सुकून देगी।
उपाय: चावल दान करें।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) प्रेम में आकर्षण और रोमांच बढ़ेगा। सरप्राइज प्लान सफल रहेगा। सिंगल्स के लिए नए रिश्ते का द्वार खुलेगा। जो सुनहरे पल लाएगा।
उपाय: सूर्य देव को जल दें।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) व्यावहारिकता प्रेम को मजबूत करेगी। पार्टनर आपकी बातों को गंभीरता से लेगा। सिंगल लोग किसी समझदार व्यक्ति से मिलेंगे।
उपाय: हरी मूंग दान करें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज प्रेम में संतुलन और रोमांस दोनों मिलेंगे। पुराने रिश्तों में नयी चमक आएगी। सिंगल का दिल किसी के लिए धड़केगा लेकिन संबंध शुरु होने में समय लगेगा।
उपाय: सफेद रंग धारण करें।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) गहरी भावनाएं दिल में उथल-पुथल ला सकती हैं। पार्टनर से खुलकर बात करना जरूरी है। तभी मिसअंडरस्टैंडिंग खत्म होगी। खामोशी गलत भी हो सकती है।
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं ।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) खुशियों का दिन है। पार्टनर के साथ यात्रा का योग है। सिंगल्स को अचानक प्रपोजल मिल सकता है। जो उनके दिल की इच्छाओं को पूरा करेगा।
उपाय: पीला वस्त्र धारण करें।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) रिश्ते में गंभीरता बढ़ेगी। पार्टनर आपकी योजनाओं में रुचि लेगा। सिंगल के लिए अमीर घर से रिश्ता आएगा, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
उपाय: काले तिल का दान करें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज प्रेम में नई शुरुआत का दिन है। रिश्तों में खुलापन और समझ बढ़ेगी। सिंगल लोगों को किसी खास की तरफ से सिग्नल मिल सकता है।
उपाय: नीले रंग का प्रयोग करें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। पार्टनर आपकी कद्र करेगा। सिंगल्स आध्यात्मिक रुचि वाले व्यक्ति से जुड़ सकते हैं। जिससे उनका लोक-परलोक सुधर जाएगा।
उपाय: तुलसी पूजन करें।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
