लव राशिफल 28 अगस्त 2022- राजा को रानी से प्यार हो गया

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 08:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) प्यार के मामले में आज किस्मत आपका साथ देगी, क्रश से शादी की बात हो सकती है। विवाहित लोगों को साथी से कोई खुशखबरी मिलेगी, जिसे सुन खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लव पार्टनर के साथ हसीन लम्हों का लुत्फ उठाने के लिए हिल स्टेशन पर जाने का प्लाॅन बनाएंगे।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव मेट से शादी के योग बन रहे हैं, घर में शहनाइयां बजने वाली हैं। शादीशुदा लोग डिनर डेट पर जा सकते हैं। इस राशि के जो लोग अभी कुंवारे हैं वे निराश न हों, आपके जीवन में भी जल्द ही शुभ समाचार आने वाला है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) मिथुन राशि के अविवाहित लोग शादी के लिए परिवार वालों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। तो वहीं प्रेमी पार्टनर से दिन भर की थकान बातें शेयर करके दूर करेंगे, नजदीकियां भी बढ़ेंगी। मैरिज लोग एक साथ समय बिताएंगे और खुद को बेहद करीब से महसूस करेंगे।    

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) मैरिड कपल के बीच किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, अच्छा होगा वाणी पर नियंत्रण रखें। लव लाइफ बिता रहे लोग आज लांग ड्राइव पर जाएंगे और हसीन पल बटोरेंगे। जहां तक बात है कुंवारों कि तो वे सोशल मीडिया पर टाइम पास करते दिखेंगे।  

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) जो लोग प्रेम में हैं वे साथी की कातिलाना अदाएं देख घायल हो सकते हैं, दिल थाम कर रखिएगा। कपल आज घरवालों से छिपते छिपाते एक दूसरे से आंखों ही आंखों में अपने प्यार का इजहार करेंगे। जिन लोगों का हाल ही में दिल टूटा है वे आशा न खोएं।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) कन्या राशि के कुंवारों की लाइफ में किसी की एंट्री होने वाली है। आपका रोमांटिक मूड देख साथी भी खुद पर काबू नहीं रख पाएंगे और आपकी ओर खींचे चले आएंगे। लव लाइफ जीने वाले लोग पार्टनर से किसी भी बात को लेकर जबरदस्ती न करें इससे दूरियां बढ़ सकती है।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) साथी को सरप्राइज देकर उनकी नाराज़गी दूर करने की कोशिश करेंगे। बात करें विवाहित जोड़े की तो काम की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए एक-दूसरे से दूर रहना पड़ सकता है। सिंगल्स दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लाॅन बनाएंगे।
 
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) इस राशि के विवाहित लोग जो काम के सिलसिले में दूर रह रहें है वे वीडियो काॅल कर खुद को साथी के करीब महसूस करेंगे। सिंगल लोग एक्स की याद में खोए रहेंगे। आपके दिल में पार्टनर के लिए आज इतना प्यार उमड़ेगा जो आज से पहले कभी न आया होगा।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) प्रेमी को खुश करने के लिए आज जो भी प्रयास करेंगे सब सफल होंगे और आपके प्रयास से उनके दिल में आपके प्रति इज्जत और बढ़ जाएगी। मैरिड कपल साथी के बोले बिना ही उनके दिल की बात जान लेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में खुशियों की बाहार आने वाली है।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) पति-पत्नि के बीच का प्यार आज ऐसे मुकाम तक पहुंचेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। पार्टनर को और करीब से जानने के लिए डेट प्लाॅन करेंगे। आज के दिन क्रश को प्रपोज करने का प्लाॅन उचित रहेगा, जिसका परिणाम आपके हक में होगा।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) कुंभ राशि के जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है उनके जीवन में किसी खास की एंट्री होने वाली है। विवाहित जीवन सामान्य रहेगा। लव लाइफ बिता रहे लोग अपनी फीलिंग्स एकसप्रेस करने से नहीं कतराएंगे, साथी भी आपसे दिल की बात साझा करेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) इस राशि के जो लोग प्रेम में पड़े हैं वे खुलम-खुला प्यार का इजहार करने से नहीं डरेंगे और क्रश को अपने दिल की बात बताएंगे। दांपत्ति अपना रिश्ता सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास करेंगे। सिंगल्स घर वालों के साथ किसी टूर पर जा सकते हैं।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News