लव राशिफल 21 नवंबर- बढ़ने लगा मेरा दीवानापन

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:46 PM (IST)

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपके भीतर प्रेम को लेकर उत्सुकता और जोश दोनों हैं लेकिन शब्दों में इसे बयां करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। पार्टनर के साथ कोई छोटा-सा मज़ाक या प्यारी-सी बातचीत आपके दिन को खास बना देगी। अकेले हैं तो किसी आकर्षक व्यक्ति से अचानक मुलाकात संभव है।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) भावनाएं आज गहरी और स्थिर रहेंगी। आपका स्वभाव आज थोड़ा रोमांटिक और स्नेही है, जो पार्टनर को आपकी ओर खींचेगा। अविवाहित जातकों को कोई मीठा संदेश या सरप्राइज़ नोट मिल सकता है, जिससे मन काफी हल्का महसूस करेगा।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आप रिलेशनशिप में संतुलन खोजेंगे। बातचीत आपके लिए आज का सबसे बड़ा हथियार है। जो बोलेंगे वही आपके रिश्ते को आगे बढ़ाएगा। किसी पुराने मसले को हल करने का अवसर मिलेगा। लव लाइफ में एक नया मोड़ भी संभव है।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आप भावुक और प्यार देने के मूड में भी रहेंगे। जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं, वह आपकी आंखों की भाषा समझ सकता है। कपल्स के लिए यह दिन करीब लाने वाला साबित होगा। किसी पुराने रिश्ते की याद आपको थोड़ा विचलित कर सकती है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आप आज अपने रिश्ते में सुरक्षा और वफादारी को मायने देंगे। पार्टनर आपकी ईमानदारी की सराहना करेगा। अविवाहित लोगों के लिए आज एक ऐसा व्यक्ति सामने आएगा जो आपके आत्मविश्वास से प्रभावित होगा। शाम रोमांटिक बातचीत से भर सकती है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)  आपके लिए आज प्रेम का अर्थ समझदारी और धैर्य है। रिश्ते में मौजूद छोटी गलतफहमियां आज खत्म हो सकती हैं। कुछ कन्या राशि वालों को अपने दिल की बात कहने का मौका मिलेगा और उनका जवाब भी सकारात्मक हो सकता है।

आज का राशिफल 21 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (21st November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) तुला राशि वालों के लिए आज का प्रेमफल बेहद मधुर है। आप अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के मूड में हैं। किसी रचनात्मक प्लान या छोटी-सी डेट से रिश्ता और खूबसूरत हो जाएगा। सिंगल लोगों को अचानक ऑनलाइन कनेक्शन से खुशी मिलेगी।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आप आज पूरी तरह प्यार में डूबे हुए नहीं हैं लेकिन आपका चंचल स्वभाव पार्टनर को मुस्कुराएगा। रिश्ते में नई ताज़गी आएगी। सिंगल लोग बिना प्लान किए किसी खास से मिल सकते हैं। यही मुलाकात आगे चलकर संबंध में बदल सकती है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज भावनाएं गहरी हैं लेकिन आप उन्हें छुपाने की कोशिश करेंगे। यदि पार्टनर को समय देंगे, बातें साफ़ होंगी। किसी आकर्षक व्यक्ति की ओर आपका ध्यान जा सकता है लेकिन जल्दबाजी न करें, दिल टूट सकता है।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आप अपने रिश्ते के भविष्य पर गंभीरता से सोचेंगे। पार्टनर के सामने अपनी भावनाएं खुलकर रखना आपके लिए थोड़ा कठिन होगा लेकिन कोशिश करें, यह रिश्ता मजबूत करेगा। अविवाहित लोगों को आज किसी बुद्धिमान व्यक्ति की ओर आकर्षण महसूस होगा।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आपके लिए आज का दिन रोमांच और संवाद से भरा रहेगा। पार्टनर आपकी बातों से प्रभावित होगा। रिश्ते में कोई नया आइडिया, नई शुरुआत या नई ऊर्जा आएगी। सिंगल लोगों का मन आज थोड़ी देर के लिए किसी पर टिक सकता है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज का दिन प्रेम में रूहानी एहसास लेकर आया है। मीन राशि वाले बहुत संवेदनशील रहेंगे और पार्टनर उनकी भावनाओं को तुरंत पकड़ लेगा। किसी खास को संदेश भेजने का मन है तो आज बोलने का सही समय है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News