लव राशिफल 17 अक्टूबर- तेरा मिलना है उस रब का इशारा मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 12:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) 
लव पार्टनर से हुई लड़ाई में बहुत से लोग सलाह देने के लिए आएंगे। इससे दिमाग और भी खराब हो जाता है। अपने रिश्ते को खुद बचाएं, अपनी समझ से काम लें। दूसरों के दिमाग से न चलें।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) जो बहुत देर से आपके मन में है, आज वो पार्टनर पूरा करेगा। उनके प्रयासों की सराहना करें, तभी लव लाइफ स्ट्रांग होगी। प्यार की रौनक बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को खुश करने का प्रयास करते रहें।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आपकी लव लाइफ में अधिकतर समस्याएं छोटी-छोटी बातों पर दुखी होने से आ रही हैं। आत्मविश्‍वास को मजबूत बनाएं, इससे आपका एनर्जी लेवल बढ़ेगा और स्ट्रेस कम होगा।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) लव लाइफ में हमेशा एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते रहना चाहिए। इससे प्यार को स्ट्रेंथ मिलती है। आसपास का वातावरण भी खुशहाल रहता है। अनमैरिड दिल की बात बताने के लिए थोड़ा सब्र करें।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज मूड कुछ उखड़ा-उखड़ा रह सकता है, जिस वजह से खुद को पार्टनर से अलग-थलग फील करेंगे। अपने मन में जो सोच रहे हैं, वे केवल आपका अपना ख्याल भी हो सकता है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) अपने दिल की बातों को पार्टनर से खुलकर करें। कुछ भी छुपाएं नहीं। कभी भी अच्छे समय का इंतजार न करें, पार्टनर के साथ बिताया हर पल हसीन होता है।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहते हैं तो अपना सौ प्रतिशत दें तभी इसमें नई जान डलेगी। कुछ एडवेंचर प्लान करके साथी को सरप्राइज दें या फिर अकेले में समय व्यतित करें। 

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  वर्क प्लेस की भड़ास अपने पार्टनर पर निकालने से बचें। इससे आपके घर-परिवार का माहौल खराब होगा। आप में बहुत पैशन है अत: अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कामों में लगाएं।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) सेक्सुअल प्रॉब्लम्स के कारण थोड़ी बहुत जो समस्या आ रही है, उसे इग्नोर न करें। किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा कर परामर्श लें। भविष्य में लव लाइफ प्रभावित हो सकती है।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) इस राशि के कपल्स घर-परिवार को लेकर आपस में लड़ने की बजाय ठंडे दिमाग से हल निकालें। किसी तीसरे की सलाह भी ले सकते हैं लेकिन अंतिम निर्णय खुद से लें और अच्छे से सोच-विचार करके लें।  

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज पार्टनर को खुश रखने का प्रयास करेंगे तो आप एक-दूसरे के और करीब आएंगे। उनकी भावनाओं के एहसास को समझें। उन्हें क्या समस्या है, वे कभी अपने मुंह से नहीं बताएंगे।   

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) अपने वजूद को कायम करना है तो पहले पार्टनर को अपने अस्तित्व का एहसास करवाएं। बचपना छोड़ कर थोड़ा मैच्योर बनें। उल्टी-सीधी हरकतों से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News