लव राशिफल 25 सितंबर- तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज पार्टनर से ऐसा तोहफा मिलेगा, जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। सिंगल अपने बेचैन दिल को शांत करने के लिए किसी के साथ संबंध बनाएंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है, ब्रेकअप हो सकता है। सिंगल क्रश को अपने दिल की बात बोलने में सफल होंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज तन-मन में लगी आग को बुझाने के लिए साथी का एक स्पर्श ही काफी है, अंतरंग क्षणों का मजा लेंगे। सिंगल एक्स की यादों को भुलाकर भविष्य के बारे में सोचेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर अपने दिल में छुपे एहसास को बाहर निकालने में सफल रहेंगे। लव पार्टनर प्यार भरी बातें करके आपको प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे। सिंगल कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी आपका मूड बनाने के लिए कुछ मजेदार ट्राई करेंगे, चरम सीमा का सुख मिलेगा। क्रश की किसी और के साथ शादी की बात सुनकर सिंगल उदास हो जाएंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी फिजिकल होने से पहले किसी भी तरह की जल्दबाजी करने की बजाय आपको तैयार होने का पूरा मौका देंगे। सिंगल क्रश के जवाब के इंतजार में रहेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए साथी अपने अंदर नयापन लाने की कोशिश करेंगे। सिंगल अपनी लव लाइफ की शुरुआत कर सकते हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज पार्टनर किसी बात को लेकर आपसे दूरी बना सकते हैं। लव लाइफ बेरंग रहेगी। सिंगल क्रश को अपने पास बैठा देखकर खुशी से झूम उठेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी आपको खुश करने के लिए आपकी मनपसंद जगह पर लेकर जाएंगे। अन्य घूमने-फिरने के दौरान इंटिमेसी का मजा ले सकते हैं। क्रश को खुश देखकर सिंगल का चेहरा खिल उठेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी को किसी काम के सिलसिले में आपसे दूर जाना पड़ सकता है, फोन के माध्यम से रोमांस जारी रहेगा। सिंगल क्रश को किसी और के साथ देखकर उदास हो जाएंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी की तरफ से कोई स्पेशल सरप्राइज मिल सकता है। दोनों लव लाइफ को खूब एंजॉय करेंगे। सिंगल क्रश को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी की तरफ से बाहरी रोमांस तो प्राप्त हो जाएगा पर अंदरूनी सुख न मिलने से तड़प बनी रहेगी। सिंगल की प्यार भरी बातें क्रश को इंप्रेस करने में कामयाब रहेंगी।