लव राशिफल 20 सितंबर- तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने हैं तुम्हारे

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
बरसों के बाद रिश्ते में पहले जैसी गर्मजोशी को अनुभव करेंगे। एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें कि आपसे आपके साथी को क्या उम्मीदें हैं, इस बारे में खुलकर बात होगी।
उपाय- बप्पा को सिंदूर अर्पित करें।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी जितना भी प्यार करें, आपको कम लगेगा। लव लाइफ में ठंडापन रहेगा। सिंगल के लिए रिश्ते तो आएंगे लेकिन उन्हें उनके हिसाब का ही पार्टनर चाहिए होगा। 
उपाय- मां भुवनेश्वरी को सफेद फूल अर्पित करें।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी आपको बहुत इंपॉर्टेंस देंगे। उनका केयरिंग व लविंग व्यवहार भावुक करेगा। सिंगल की बुद्धिमान और कलात्मक पार्टनर को प्राप्त करने की खोज पूरी होगी।  
उपाय- भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर तिलक लगाएं।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज वर्क प्लेस पर किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, मूड खराब रहेगा लेकिन साथी का प्यार से पुचकारना और स्पेशल महसूस कराना अच्छा लगेगा। सिंगल को अकेलापन खलेगा।
उपाय- भगवान वामन को फलों का भोग लगाएं।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)  आज लव लाइफ उतनी अच्छी नहीं रहेगी, जितनी सोची थी। फिर भी साथी पूरी अटेंशन देंगे और लाड़ करेंगे। सिंगल पार्टनर चुनने से पहले याद रखें वे खुद भी परफेक्शनिस्ट नहीं हैं।
उपाय- तुलसी पर सरसों के तेल का दीपक लगाएं।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे। सिंगल पुरानी बातों से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे।
उपाय: रोज़ सुबह पक्षियों को दाना डालें।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) रिश्ते में कम्यूनिकेट करना बहुत सारी समस्याओं को कम करेगा। पार्टनर की परेशानियों को जानने और समझने की कोशिश करेंगे। सिंगल को मनचाहा साथी मिलने के योग हैं।
उपाय- सूर्य देव को गुड़ अर्पित करें।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी का प्यार से पुचकारना और स्पेशल महसूस कराना आपको अच्छा लगेगा। लव लाइफ में नया जोश पैदा होगा, जिससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
उपाय- ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र का जाप करें।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) मैरिड कपल्स परिवार का ध्यान रखने के चक्कर में लव लाइफ को इग्नोर करेंगे। अन्य की बॉन्डिंग बेहतर होगी और इंटिमेसी का आनंद लेंगे।
उपाय- माता पार्वती को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाएं।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) जल्दी ही आपकी लव लाइफ बदलने वाली है, हसीन मोड़ बहुत सारी खुशियां लेकर आएगा। जिससे सच्चा प्यार करते हैं उन्हें इजहार करने के लिए दिन अच्छा है।
उपाय- भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) पार्टनर के लाख कोशिश करने पर भी संतुष्टि नहीं मिलेगी। मूड खराब रहेगा लेकिन साथी से मिला सरप्राइज खूब सारी खुशियां देगा। सिंगल की परेशानियों को घरवाले समझेंगे।
उपाय- सुहागिन महिला को सिंदूर का दान करें।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) कपल्स एक दूसरे की मानसिकता को समझने का प्रयास करेंगे तभी लव लाइफ में बहार लाने में सफल होंगे। सिंगल खुद को मनचाहे साथी के करीब पाएंगे।
उपाय- दैवीय स्थान पर दर्शनों के लिए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News