लव राशिफल 16 सितंबर- तेरे संग, यारा, खुश-रंग बहारा
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपका जोश और आकर्षण आपके पार्टनर को खींचेगा। सिंगल हैं तो दोस्ती को प्यार में बदलने का संकेत है। रिश्ते में छोटी-सी रोमांटिक सरप्राइज़ आपके दिन को खास बना सकती है।
उपाय- बाल न बनवाएं।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज आपसी भरोसा रिश्ते को और मजबूत करेगा। पार्टनर आपकी संवेदनशीलता को समझेंगे। अविवाहित लोग आज अपने दिल की बात खुलकर कह सकते हैं।
उपाय- नमक का सेवन न करें।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) बातचीत में मिठास आपकी लव लाइफ की खूबसूरती बढ़ाएगी। आज का दिन डेट या लंबी बातचीत के लिए शुभ है। नए रिश्तों की शुरुआत के योग हैं।
उपाय- हनुमान मंदिर में दर्शनों के लिए जाएं।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आपका भावुक स्वभाव आज पार्टनर को गहराई से जोड़ेगा। दिल से दिल की बातें होंगी। अविवाहित लोग किसी खास इंसान की ओर आकर्षित होंगे।
उपाय- लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज पार्टनर आपके आत्मविश्वास की तारीफ करेंगे। रोमांटिक पलों की बहार है। सिंगल हैं तो किसी दोस्त की तरफ झुकाव महसूस होगा।
उपाय- नाखून न काटें।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आपकी देखभाल और प्यार पार्टनर को सुकून देंगे। छोटी-सी गलतफहमी दूर हो सकती है। अविवाहित लोग किसी नए रिश्ते की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज संतुलन बनाए रखना जरूरी है। पार्टनर आपकी बातों से प्रभावित होंगे। सिंगल लोगों के लिए सोशल मीडिया से जुड़ा कोई कनेक्शन रोमांचक हो सकता है।
उपाय- लाल रंग के फल का दान करें।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज सपनों और रोमांस से भरा दिन है। पार्टनर आपकी कल्पनाओं का साथ देंगे। अविवाहित लोग किसी ऐसे इंसान से मिल सकते हैं जो दिल को छू जाए।
उपाय- उधार न लें और न दें।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज दोस्ती से प्रेम की राह खुल सकती है। पार्टनर आपकी क्रिएटिव सोच से प्रभावित होंगे। नए रिश्तों में उत्साह का संचार होगा।
उपाय- काले रंग के वस्त्र न पहनें।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आपका गंभीर और जिम्मेदार रवैया पार्टनर को सुरक्षा देगा। आज रिश्ते में स्थिरता बढ़ेगी। सिंगल हैं तो कोई गंभीर रिश्ता शुरू हो सकता है।
उपाय- मांस-मदिरा का सेवन न करें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज रोमांस और एडवेंचर दोनों मिलेंगे। पार्टनर के साथ छोटी-सी ट्रिप या डेट प्लान हो सकती है। नए रिश्तों की संभावना प्रबल है।
उपाय- लड़ाई-झगड़े से बच कर रहें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज का दिन रोमांचक और गहराई भरा है। पार्टनर के साथ प्राइवेट मोमेंट्स रिश्ते को और खास बनाएंगे। अविवाहित लोग किसी रहस्यमयी आकर्षण में बंध सकते हैं।
उपाय- नुकीली वस्तुएं न खरीदें।