लव राशिफल 12 सितंबर- पी लूं तेरे गीले गीले होठों की सरगम
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) संबंध बनाते वक्त अगर सावधानी नहीं बरती तो बड़ी समस्या पैदा होने के पूरे चांस हैं। आज एक्स को भूलकर नए साथी के साथ लव लाइफ शुरु करेंगे लेकिन मैच में कोई खामी अभी भी खलेगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज खुद में उलझे रहेंगे। साथी के अतीत में रहे रिलेशनशिप से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। लव लाइफ में उदासीनता बनी रहेगी। सिंगल क्रश की अदाओं के कायल बनेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लव लाइफ से जुड़ी कोई परेशानी अपना सिर उठा सकती है। आपको महसूस होगा साथी हर परेशानी को ज्यादा बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और उसे ठीक करने का सुझाव भी देंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) लव लाइफ में छोटी सी गलतफहमी की वजह से कुछ खटास आ सकती है। सामंजस्य बनाने में कुछ दिक्कतें रहेंगी। सिंगल के सुखद संबंध बनेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आपको महसूस होगा अपने रिश्ते को लेकर किए गए फैसले में थोड़ी जल्दबाजी कर दी। लव लाइफ में दिलचस्पी न के बराबर रहेगी। सिंगल रिलेशन बनाने में हिचक महसूस करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज कहीं बाहर घूमने जाएंगे। लव लाइफ के तरीको में बदलाव की चर्चा करेंगे। एक्स को दूसरे की बांहों में देखना भावुक करेगा। सिंगल के घरवाले शादी के लिए दबाव बनाएंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज प्यार की दुनिया से निकल कर असल जिंदगी में लौटने का प्रयास करेंगे लेकिन साथी का नशा उतरने का नाम नहीं लेगा। सिंगल की आइडियल पार्टनर प्राप्त करने की खोज पूरी होगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) लव लाइफ में एक-दूसरे पर विश्वास रखें, बाहरी लोग दरार डालने का प्रयास करेंगे। उनकी अपेक्षाओं को समझने की कोशिश करेंगे। पुराने प्यार से मुलाकात होगी और मन प्रफुल्लित रहेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज एक्स की यादों को लेकर काफी इमोशनल रहेंगे। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर परिवार के सामने आ सकता है। सिंगल अपनी प्रोफाइल मैरिज ब्यूरो में देने का मन बनाएंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) अपने आत्मविश्वास तथा दृढ़ निश्चय द्वारा साथी की इच्छाओं पर खरा उतरने में कामयाब होंगे। कपल्स को पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी। मैरिड लाइफ में उमंग और खुशी भरा माहौल रहेगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) साथी के प्रति भावनात्मक लगाव पैदा होगा, खुद को दिल की गहराईयों से उनके साथ जुड़ा पाएंगे। आज पुराने प्यार को किसी करीबी की बांहों में देखकर अपने आप को ठगा हुआ फील करेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाइफ का जादू बना रहेगा। साथी की गुस्ताखियों पर भी प्यार आएगा। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है। सिंगल किसी अनजान के चक्कर में फंसेंगे।