लव राशिफल 10 सितंबर- क्या कहूं क्या पता, बात क्या हो गई इक इशारा है ये, दिल पुकारा है ये इससे चुरा न नजर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) लव लाइफ को खुशनुमा बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पति-पत्नी के बीच चल रही दूरियां नजदीकियों में बदलेंगी। सिंगल किसी के मोहपाश में बंध सकते हैं।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज का दिन खुशनुमा रहेगा। साथी आपको खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। रिलेशन मजबूत रहेगा। सिंगल की लाइफ में एक्स वापिस आने का प्रयास करेगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) साथी के साथ दिल की बातें सांझा होंगी। एक-दूसरे के प्रति प्रेम के अहसास को खुलकर व्यक्त करेंगे। सिंगल काफी खुश रहेंगे, वे मन ही मन किसी को चाहने लगेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) जो किसी के प्यार में हैं, उनके रिलेशन में आत्मीयता और रोमांस बढ़ेगा। अन्य के लिए अपनी लव लाइफ को रिचार्ज करना ज़रूरी है, तभी सुखद पलों का आनंद ले पाएंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) लव लाइफ प्यार और खुशियों से भरी रहेगी। इंटिमेसी को दिल भरकर एंजॉय करेंगे। सिंगल को डेटिंग एप्स पर अच्छे परिणाम हासिल होंगे, संभव है बात शादी तक पहुंच जाए।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज गलतफहमी की वजह से वाद-विवाद होने की संभावना है, तनाव रहेगा। दोनों के मध्य सामंजस्य बना रहेगा। सिंगल विरोधियों से सतर्क रहें। किसी से दिल की बातें शेयर न करें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज एक्स से मुलाकात होगी। वर्तमान साथी को प्राप्त कर खुशी का अनुभव होगा। रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं। सिंगल का अफेयर शुरू होगा, जो लंबा चलेगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) मैरिड कपल्स को इंफर्टिलिटी की समस्या होने की संभावना है। अन्य के रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं, आपको अपने व्यवहार में मधुरता लाने की आवश्यकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज एकांत में साथी के साथ वक्त बिताने के मौके तलाशेंगे। लव लाइफ से खुश रहेंगे। सिंगल को सावधान रहना होगा। कोई करीबी उनके डबल होने के रास्ते में अड़चने पैदा करेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज का दिन बेहद खुशनुमा रहेगा। साथी के साथ मीठी-मीठी बातें दिल को सुकून प्रदान करेंगी। लव लाइफ को हसीन बनाने के लिए नए-नए ट्रिक्स अपनाएंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) साथी आज जरूरत से अधिक रोमांटिक रहेंगे। उनका दिवानापन आपके होश उड़ा देगा। लव लाइफ का आनंद लेंगे, सुखद अनुभव होगा। दिल बहलाने के लिए खर्च अधिक होगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) सिंगल को शारीरिक कमजोरी फील हो सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लव लाइफ में असंतुष्टि से खीझ पैदा होगी। मैरिड कपल्स परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे।