लव राशिफल 28 जुलाई- पी लूं तेरे गीले-गीले होठों की सरगम
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) लव लाइफ में जोश है लेकिन नियंत्रण रखना जरूरी है वरना कोई गलतफहमी हो सकती है। सिंगल का किसी पुराने मित्र से भावनात्मक जुड़ाव संभव है। दिल और दिमाग दोनों से सोचें।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज दिन भर साथी को लेकर संवेदनशीलता बनी रहेगी। सिंगल का दिल किसी को महसूस कर रहा है। अभी प्रकट न करें, समय आने दें। प्रेमी से कोई सरप्राइज मिल सकता है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी, अगर मन में किसी बात को लेकर असमंजस है तो साथी से समाधान मिलेगा। सिंगल भावनाओं में बहने से पहले विवेक रखें, आज में जीना सीखें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज लव लाइफ थोड़ी धीमी गती से चलेगी। परिवार या पार्टनर से जुड़ा कोई भावनात्मक विषय सामने आ सकता है। संवेदनशीलता से निपटें। सिंगल को मेडिटेशन या ध्यान से एक्स की यादों से राहत मिलेगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) किसी करीबी से दिल की बात साझा करने से मन हल्का होगा। प्रेम में मधुर संवाद आपके पक्ष में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा। यदि आप अकेली हैं, तो आज अचानक कोई ऐसा व्यक्ति संपर्क कर सकता है जिससे जुड़ाव महसूस होगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) प्रेम को जल्दी परखने की बजाय, धीरे-धीरे महसूस करना अधिक फलदायी रहेगा। जब आप अपने पार्टनर के विचारों को समझेंगे और उनका सम्मान करेंगे, तो यह रिश्ता और भी गहरा होगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर आपकी रचनात्मकता चरम पर होगी। प्रेम से जुड़े मामलों में संयम ज़रूरी है। सिंगल पुराने अनुभवों से कुछ सीख सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात हो सकती है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आपसी तालमेल आज मजबूत रहेगा, खासकर यदि आप खुलकर साथी के सामने रोमांटिक भावनाएं व्यक्त करेंगे। सिंगल के लिए दिल की बात कहने का समय है। आज जो कहेंगे, वो याद रहेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज रिश्तों में थोड़ी पारदर्शिता ज़रूरी है। प्रेम जीवन में थोड़ी उलझनें रहेंगी लेकिन सही संवाद से हल निकल जाएगा। नया रिश्ता बनाने से पहले सोच-विचार जरूरी है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज के दिन साथी की छोटी सी बात को समझने और बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें। अगर आप सिंगल हैं तो कोई अनदेखा व्यक्ति आपकी ऊर्जा की ओर खिंच सकता है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी की बातों में उलझाव हो सकता है लेकिन मन की गहराई से संवाद करेंगे तो सब सुलझेगा। पुराने रिश्ते की कोई स्मृति सिंगल के दिल को छू सकती है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज भावना प्रधान दिन है लेकिन दूसरों की सीमाओं का भी ध्यान रखें। कोई पुराना प्रेमी अचानक सामने आ सकता है। सिंगल को किसी खास व्यक्ति से बातचीत में मधुरता आएगी। संकेत है कि कोई नया रिश्ता जन्म ले सकता है।