लव राशिफल 5 जुलाई- ये है तेरी मोहब्बत का सुरूर
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) सिंगल किसी के आशिक बने रहेंगे। विवाहित और अविवाहित लव लाईफ मस्त रहेगी। साथी पहले से भी अधिक नजदीक आएगें। रिश्ता मजबूत होगा, अपने भविष्य को लेकर निर्णय करेंगे ।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी से इंटिमेसी के दौरान खूब हंसी-मजाक होगा। जिसका खूब आनंद लेंगे। दोनों प्यार भरे पलों को जीएंगे। सिंगल अपने लिए साथी की खोज में जुटे रहेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी आपको खुश करने के लिए बहुत सारे बेशकीमती तोहफे दे सकते हैं। सिंगल अपने किसी अच्छे दोस्त को जीवनसाथी बनाने पर विचार कर सकते हैं।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज सिंगल किसी के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं लेकिन कंफ्यूजड रहेंगे। अपनी आत्मा की आवाज सुनकर निर्णय लें। अन्य लव लाइफ का सुख लेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) लव लाइफ में कुछ चेंज करने से अच्छे व बेहतर परिणाम मिलेंगे। जिससे दोनों को अपार प्रसन्नता होगी। सिंगल किसी अफवाह के चलते परेशान हो सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी संग कहीं घूमने जा सकते हैं∣ मेमोरेबल ट्रिप रहेगा। लव लाइफ का भरपूर लुत्फ लेंगे। सिंगल अपने अकेलेपन को लेकर प्रियजन या दोस्तों से बात कर सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी संग किसी अच्छे स्थान पर जाने की प्लानिंग बनाएंगे∣ बजट को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल सोशल नेटवर्किंग साइट पर व्यस्त रहेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज किसी छोटे-मोटे गुप्त रोग को लेकर व्याकुल हो सकते हैं। साथी का सहयोग मिलेगा। सिंगल प्यार भरे अथवा विवाह बंधन में बंधने के बारे में सोच सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज एक्स से मुलाकात का नकारात्मक प्रभाव आपकी लव लाइफ पर होगा। खुद पर संयम बनाए रखें, क्रोध में आकर कुछ गलत न करें। सिंगल को डबल होने के कुछ संकेत मिलेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। स्वभाव में मधुरता बनाए रखें, धैर्य न खोएं। सिंगल कोई रिश्ता आरंभ करने से पहले अच्छे से विचार कर लें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आपके प्रेम संबंधों को लेकर चर्चाएं हो सकती हैं। लव लाइफ में ठंडापन रहेगा। सिंगल किसी को अपना बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाईफ का मनचाहे तरीके से आनंद ले पाएंगे। जिससे दोनों को संतुष्टी मिलेगी। सिंगल किसी के काफी नजदीक आएंगे। संभव है रिश्ते का आरंभ भी हो जाए।