लव राशिफल 14 जून- ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिकों में सबसे मेरी आशिकी पसंद आये

punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) इस राशि की महिलाओं से आज पार्टनर अपने प्रेम का अहसास कुछ इस कदर करेंगे कि आप उसमें डूबकर बाकी सब भूल जाएंगे। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि लव लाइफ में प्यार ही प्यार बरसेगा। सिंगल दोस्तों के साथ मूवी देखकर टाइम व्यतीत करेंगे।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव लाइफ में आज कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है। किसी तीसरे की बात पर  पार्टनर से बड़ा विवाद हो सकता है। सिंगल खुद को नकारात्मक विचारों से दूर रखें वरना किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज सारा दिन घूमने-फिरने में व्यतीत होगा। नीरस हो रही लव लाइफ में प्यार भरे गुदगुदाते रंग भरेंगे। जो दोनों को बहुत खुशी देंगे और एक-दूसरे के करीब ले आएंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी से अपनी भावनाओं का इज़हार करें और उन्हें अहसास करवाएं की वो आपके लिए कितने खास हैं। फिर देखें बदली हुई फ़िज़ां और रुत कैसा प्यार भरा समा बांधती हैं।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) सिंह राशि वालों की बात करें तो इनके लिए पार्टनर की इच्छा का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है। स्वार्थी न हो। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। लव लाइफ में शांति चाहते हैं तो साथी को समय-समय पर उपहार भी भेंट करें।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)  इस राशि के सिंगल आज किसी की खूबसूरती के दीवाने हो सकते हैं। लव लाइफ में थोड़ी बेहस होने की संभावना है। तो वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम रिश्ते में है उनकी जिंदगी में पुराना प्यार वापस लौट सकता है।

 तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज आपके प्यार भरे शब्दों से पार्टनर के चेहरे पर सुर्ख गुलाबी निखार आएगा। रिश्ते में जुड़ाव आएगा। लव लाइफ रोशन होगी और बेपनाह रोमांस एंजॉय करेंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  इस राशि के लोग जीवनसाथी के साथ खुल कर अपने मन की बात करेंगे। तो वहीं सिंगल प्यार का इजहार करने में आज देरी न करें, सुनहरा मौका हाथ से छूट सकता है। पार्टनर की हर बात को ध्यान से सुनें, ताकि दोनों के बीच विश्वास और आपसी समझ बनी रहे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी खास अंदाज में प्यार का इजहार करेंगे। जिससे आपको बहुत खुशी होगी। मीठे शब्दों से उनकी तारीफ करने में किसी भी तरह की कंजूसी न करें।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) मकर राशि वालों की लव लाइफ में आज एक अच्छा मोड़ आएगा। तो वहीं पति-पत्नी के बीच भी प्यार बढ़ता नजर आएगा। पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं। सिंगल किसी के प्यार में पागल हो सकते हैं, धोखे से बचें।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज कोई अनजाना आपकी लाइफ में प्रवेश करने का प्रयास करेगा। संभल कर रहें, आपकी लाइफ खराब हो सकती है। मैरिड की लव लाइफ हसीन रहने वाली है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) इस राशि के लोग आज आज प्यार की फिजाओं में खोए रहेंगे। पार्टनर की नजदीकियों से मन में अलग ही एहसास जागेंगे। सिंगल के दिल पर आज कोई प्रेम के बाण चला सकता है, प्यार में सोच-समझ कर फैसला लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News