लव राशिफल 18 मई- चुरा लिया है तुम ने जो दिल को, नज़र नहीं चुराना सनम
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज प्रेम संबंधों में रोमांस बढ़ेगा। हालांकि, साथी संग कहीं घूमने जाने का प्लान कैंसिल हो सकता है। सिंगल जातकों के लिए किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज का दिन वृषभ राशि के लोगों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। एक तरफ जहां सिंगल जातकों को उनका प्रेम नहीं मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ कपल के बीच परेशानियां उत्पन्न होंगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) जो जातक अपने पार्टनर से दूर हैं, उनकी आज सोलमेट से मुलाकात होगी। साथ में समय बिताने से कपल के बीच प्रेम बढ़ेगा। वहीं, जो लोग अविवाहित हैं, उनका रिश्ता आज शाम बाद तय हो सकता है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) सिंगल लोगों की शादी उनके किसी पुराने मित्र संग तय हो सकती है। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद लोगों के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आएगा। कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है। सोलमेट संग समय बिताने से रिश्ता मजबूत होगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) जो लोग लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते के लिए घरवाले मान जाएंगे। उम्मीद है कि इस साल उनकी शादी होगी। शादीशुदा कपल के लिए यह दिन तनावग्रस्त रहेगा। दिनभर साथी से दूरी बनाकर रखेंगे, तो अच्छा रहेगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) रिश्ते के प्रति गंभीर रहेंगे, तो लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा। इसके अलावा, कहीं घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में इस समय सच्चे प्यार का आगमन नहीं होगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) कपल के बीच चल रही परेशानियां दूर होंगी और नजदीकियां बढ़ेंगी। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए यह समय नए रिश्ते में बंधने के लिए शुभ है। सिंगल लोगों को वैलेंटाइन डे से पहले अपना सच्चा प्यार नहीं मिलेगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) जीवनसाथी संग भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और रिश्ते में मजबूती आएगी। सिंगल जातकों को उनका सच्चा प्रेम आज नहीं मिलेगा। पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना सही नहीं रहेगा। इस बात को लेकर कपल का बड़ा झगड़ा हो सकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) लव लाइफ में रोमांस और आकर्षण बढ़ेगा। कपल को साथ में समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। वहीं, जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, वो शाम से पहले किसी खास इंसान से सोशल मीडिया के जरिए मिल सकते हैं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) पुरानी बातों के बारे में बात करना साथी से इस समय सही नहीं रहेगा। नहीं तो एक बार फिर आपकी उनसे लड़ाई हो सकती है। इसके अलावा, किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर सोलमेट पर संदेह न करें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा। साथी के साथ अकेले में भरपूर बात करेंगे, जिससे आप दोनों के मन में अपने रिश्ते को लेकर चल रहे सवाल खत्म होंगे। इसके अलावा, शाम के समय आप अपने साथी के साथ ही खाना खाएंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ समय बिताने और उनकी भावनाओं को समझेंगे, तो दिन बढ़िया रहेगा। हालांकि, कहीं बाहर जाना सही नहीं रहेगा।