लव राशिफल 12 मई- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:18 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आप अपने पार्टनर के प्रति कुछ ज्यादा ही अधिकार जताने की कोशिश कर सकते हैं। ध्यान रहे कि प्रेम में स्पेस भी ज़रूरी है। सिंगल लोगों के लिए कोई अप्रत्याशित क्रश दिल को झटका दे सकता है।
लव वाइब: उग्र लेकिन आकर्षक रहेगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आपका पार्टनर आज आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देगा सराहें, मगर उम्मीद न बांधें। सिंगल लोगों को ऑफिस या काम से जुड़ी जगह पर रोमांस की हल्की दस्तक मिल सकती है।
लव वाइब: स्थिर लेकिन गहराई लिए हुए होगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) पार्टनर के साथ आज का दिन संगीत, कविता या किसी खूबसूरत जगह पर बिताने जैसा हो सकता है। सिंगल लोगों के लिए आज का दिन डेट ऐप्स पर कुछ खास होने की संभावना है।
लव वाइब: संतुलित और रोमांटिक रहेगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आप छोटी-छोटी बातों में खामियां निकाल सकते हैं, जिससे पार्टनर परेशान हो सकता है। प्यार में परफेक्शन नहीं, भावना जरूरी है, खुद को थोड़ा ढीला छोड़ें।
लव वाइब: सावधान लेकिन समर्पित रवैया अपनाएं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आपका दिल आज बेहद संवेदनशील रहेगा, पुराने रिश्ते की यादें भावनाओं को जगा सकती हैं। यदि किसी से मन की बात कहना चाहें, तो दोपहर का समय बेहतर है।
लव वाइब: भावनात्मक और कोमल रहेगी।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आपका करिश्मा आज प्रेम की तरफ लोगों को खींच सकता है। लेकिन सच में जुड़ाव चाहिए, तो अपने अहम को थोड़ा पीछे रखें। पार्टनर से कोई बड़ा प्लान बन सकता है।
लव वाइब: चमकदार और आकर्षक रहेगी।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज आपकी बातचीत का जादू चलेगा लेकिन ध्यान दें कि हर मुस्कुराहट प्रेम का संकेत नहीं होती। कोई पुराना चैट या मेसेज फिर से दिल की धड़कनें बढ़ा सकता है।
लव वाइब: बातूनी और फ्लर्टी रहने वाली है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आप किसी से दिल की बात कह सकते हैं लेकिन शायद वह जवाब वैसा न हो जैसा उम्मीद की हो। आज छोटी यात्राओं में कोई खास मुलाकात संभव है।
लव वाइब: खुला, स्वतंत्र लेकिन भावुक रहने वाला है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आप पार्टनर को लेकर थोड़े संदेह में रह सकते हैं लेकिन यह आपके डर से ज़्यादा कुछ नहीं। सिंगल लोगों के लिए कोई पुरानी भावना फिर से सिर उठा सकती है।
लव वाइब: गहरी और रहस्यमयी रहेगी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आपका रिश्ता आज भरोसे की कसौटी पर खड़ा हो सकता है। अगर आपने बातों से ज़्यादा कर्म पर ध्यान दिया, तो आपका पार्टनर और भी करीब आ सकता है।
लव वाइब: ठोस और ज़िम्मेदार रहेगी।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आप अपने रिलेशन को एक नये दृष्टिकोण से देख सकते हैं। कुछ प्रयोग करें लेकिन दिल से जुड़ाव को हल्के में न लें। सिंगल कुंभ जातकों के लिए एक अनोखा आकर्षण प्रकट हो सकता है।
लव वाइब: अलग हटकर लेकिन प्यारी रहेगी।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज प्रेम में आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस हो सकता है। यदि आप किसी के लिए कविता या गाना सोच रहे हैं, तो आज ही लिखें भावनाएं आज सबसे सुंदर ढंग से बाहर आएंगी।
लव वाइब: कल्पनात्मक और आत्मिक रहेगी।