लव राशिफल 7 मई- ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज बातचीत में सच्चाई झलक सकती है। कोई ऐसा खुलासा या बात हो सकती है जो दोनों को करीब या दूर कर सकती है। तय आपको करना है। हर दिल एक कहानी है, पढ़ने का धैर्य रखो।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) पुराने रिश्तों में आज नई मिठास आ सकती है, बशर्ते आप सामने वाले को ये महसूस कराएं कि वो आपके लिए जरूरत नहीं, चुनाव हैं। याद रखें, धीमी गति से पका संबंध ही टिकता है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज अपने पार्टनर को स्पॉटलाइट देने से रिश्ता और मजबूत होगा। इस बात को मैरिड और अनमैरिड दोनों समझ लें, प्यार तुम्हारा मंच नहीं, आइना है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) प्यार का संतुलन तर्क और दिल दोनों से बनता है। आप साथी की छोटी सी आदत से आज चिढ़ सकते हैं लेकिन वहां से प्यार की गहराई भी समझ सकते हैं। तय करें क्या ज़्यादा अहम है परफेक्शन या अपनापन।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आपका रोमांटिक पक्ष आज गहराई पर है। कोई दिल की बात कहना चाहते हैं तो मौका अच्छा है, डरे नहीं। जो महसूस होता है, वो बोलें वरना रिश्ता सवाल बन जाएगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) सच्चा प्यार नियंत्रण नहीं, स्पेस देता है। आज आप किसी को बहुत करीब महसूस करेंगे लेकिन थोड़ा दबाव भी फील हो सकता है याद रखें, गहराई तब बढ़ती है जब आप दोनों खुलकर सांस ले सकें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज दोस्ती और मोहब्बत के बीच की लाइनें धुंधली हो सकती हैं। कोई अजीब सा कनेक्शन हो सकता है खुले दिल से देखें, दिमाग बाद में इस्तेमाल करें। जिसे तुम समझते नहीं, वो प्यार ही हो सकता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आप दिल से साथी के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं लेकिन शायद सामने वाला अभी तैयार नहीं है। धैर्य रखें आपकी सच्चाई देर-सवेर समझी जाएगी। जो अधूरा लगता है, वही सच्चा होता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज रोमांस में संतुलन थोड़ा हिल सकता है कोई कन्फ्यूजन हो सकता है, पर बातचीत और सच्चाई से सब साफ हो जाएगा। खूबसूरत रिश्ता वो है जहां असहमति भी सलीके से हो।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज कोई गहरी बात आप छिपा रहे हैं या पार्टनर। भावनात्मक ईमानदारी का समय है नहीं तो गलतफहमियों का जन्म हो सकता है।
जिसे आप छुपाना चाहते हैं, वहीं सबसे ज़्यादा प्यार होता है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आप आज किसी नए आकर्षण की ओर झुक सकते हैं, खुद से विचार करें यह झुकाव है या भागने की इच्छा ? जवाब आपके ही भीतर है। प्यार में आजादी ज़रूरी है पर दूरी नहीं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) रिश्ते में स्थिरता की तलाश आपको भावुक बना सकती है। अगर साथी को इग्नोर कर रहे थे, तो आज एक छोटा सा प्यार भरा इशारा बहुत असर करेगा। भरोसा दिखावे से नहीं बल्कि व्यवहार से बनता है।