लव राशिफल 31 मई- चोरी चोरी दिल तेरा चुराएंगे, अपना तुझे हम बनाएंगे

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपकी लव लाइफ को तबाह करने वालों की कमी नहीं रहेगी। सोच-समझ कर ही किसी पर भरोसा करें। सुखद संबंधों का निर्वाह करना है तो कान के कच्चे बिल्कुल न बनें। 

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज लव लाइफ में प्यार की कशिश और इश्क़ का रोमांच बना रहेगा। सिंगल को अपनी लाइफस्टाइल पर नज़र डालने की अवश्यकता है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपकी लव ड्राइव कमज़ोर रहेगी लेकिन साथी से भरपूर प्यार मिलेगा। सिंगल को अकेलेपन की वजह से अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी से दूरी रिश्ते को बुरी तरह प्रभावित करेगी। लव लाइफ में नीरसता रहेगी। सिंगल का किसी के प्रति लगाव बढ़ेगा, जो भविष्य में सुखद मोड़ लेगा।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ की इच्छा धीरे-धीरे कम होने लगेगी लेकिन साथी के रोमांस का तड़का तन-बदन में आग लगा देगा। सिंगल क्रश के आकर्षण में बंधते चले जाएंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को कमजोर महसूस करेंगे। साथी की बांहों में जन्नत का अनुभव करेंगे। सिंगल का लाइफस्टाइल उन्हें मनचाहा प्यार दिलवाएगा।  

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज एक-दूसरे के प्रति खत्म होती चाहत में रोमांस का जबरदस्त तड़का लगेगा। दोनों खूब मौज-मस्ती करेंगे। सिंगल लव लाइफ से दूर तनावमुक्त रहने की कोशिश करेंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज रोमांस में निराशा हाथ लग सकती है। बना-बनाया मूड आॉफ होगा। सिंगल अपनी कल्पना से बेहद सुखद भविष्य का निर्माण करेंगे, उनके सपने जल्दी ही सच होंगे।  

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी से रोमांस करने की अनुभूति बेहद अलग होगी। सिंगल ने जैसा सोचा था, वैसा कुछ नहीं होगा। बेहतर भविष्य के लिए सच्चाई के धरातल पर रहना सीखें।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ से मन खिन्न रहेगा। रोमांस खूबसूरत अनुभव की जगह तकलीफ़देह लगने लगेगा। सिंगल को पहली बार संबंध बनाने का मौका मिलेगा।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) अगर आज आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो रोमांस आपके लिए बेहद खूबसूरत क्रिया होगी। सिंगल अपने पहले रोमांस का अनुभव दोस्तों के साथ सांझा करेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी की इच्छाओं का न चाहते हुए भी मान रखना होगा। ध्यान रखें, मन तैयार होगा तो शरीर बेहतर साथ देगा। सिंगल के मन में कई कुंठाएं जन्म ले सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News