लव राशिफल 15 मई- धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना, धीरे-धीरे से दिल को चुराना

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन रोमांस से भरपूर रहेगा। अपेक्षा से ज्यादा पार्टनर की तरफ से प्यार मिलेगा। सिंगल क्रश के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाएंगे।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी और आपके साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है। सोच-समझ कर ही कुछ बोलें। सिंगल के मीठे-मीठे इशारे क्रश को उनकी तरफ आकर्षित करेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपका रवैया देखकर पार्टनर के मन में आपके लिए प्रेम पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा। सिंगल का मन अभी भी एक्स की यादों में अटका रहेगा।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आप और पार्टनर अपने रिश्ते को लेकर भावुक रहेंगे। साथी आपके साथ अपने दिल की बात को शेयर करेंगे। सिंगल की प्यार की तलाश जल्द ही खत्म होती हुई नजर आएगी।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आपकी अदाएं आकर्षण का केंद्र बनेगी। आपको देखने के बाद पार्टनर अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। सिंगल जातक अपनी पर्सनल बात किसी के साथ शेयर न करें।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी की रोमांस कला आपके तन और मन की प्यास को बुझा देगी। क्रश से अपने मन की बात कहने के लिए आज का दिन बेहद ही शानदार है।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज शारीरिक नहीं बल्कि अपनी भावनात्मक रूप से साथी आपके साथ जुड़ने का प्रयास करेंगे। सिंगल को सच्चा प्यार पाने के लिए काफी भटकना पड़ सकता है।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) जो लोग विवाहित हैं उनके लिए आज का दिन बहुत खास है। सरप्राइज मिलने की सम्भावना है। सिंगल को क्रश की तरफ से हरी झंडी मिल सकती है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज मन में दबे प्यार को व्यक्त करने के लिए साथी आपके साथ एकांत में प्यार भरा समय बिताएंगे। सिंगल को क्रश के साथ अनमोल लम्हे बिताने के मौके मिलेंगे।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी के साथ प्यार भरी खट्टी-मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी। अन्य जातकों के लिए भी समय बहुत शानदार है। क्रश की तन्हाई सिंगल के मन को परेशान कर देगी।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज पार्टनर का व्यवहार आपको दुखी कर सकता है। पूरा दिन बस साथी के साथ लड़ाई चलती रहेगी। सिंगल क्रश को कोई खास उपहार दे सकते हैं।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए साथी आपको शादी के लिए प्रपोज करेंगे। सिंगल अभी भी एक्स की यादों में रहेंगे। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News