लव राशिफल 13 जनवरी- सांसों पे रखा हुआ तेरे होठों का सपना अभी है वही

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी की ऊर्जा का प्रभाव आपके सुख-चैन पर ही नहीं बल्कि संबंधों एवं मानसिकता पर भी पड़ेगा। सिंगल के जीवन में रोमांस की कमी नहीं रहेगी।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी का मतवालापन आपका मूड बना देगा। सिंगल अपनी शाम को रोमांटिक बनाए रखने के लिए क्रश के साथ डेस्टिनेशन प्वाइंट पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी को आवश्यकता है तो बस थोड़े से परिवर्तन और देखरेख की, फिर देखें कैसे लगता है, रोमांस का तड़का। क्रश की अदाएं सिंगल के मूड को और अधिक रोमांटिक बनाएंगी।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी से मीठा दर्द मिलेगा लेकिन वो अपनी मोहब्बत से कंफर्टेबल फील करवाएंगे। क्रश की कोमलता रोमांस के लिए उकसाने का काम करेगी।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ को सुधारने में किसी तीसरे की मदद लेनी पड़ सकती है। एक्स सिंगल में रोमांस को जगाने व बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी लव लाइफ में रोमांस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। संबंधों में मादकता व माधुर्य बना रहेगा। सिंगल का प्रेम के प्रति गहन आकर्षण पैदा होगा। 

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ में सुकून और आराम रहेगा लेकिन घरेलू समस्याएं अलगाव पैदा कर सकती हैं। क्रश की खुशबू  सिंगल के अंदर कई तरह के भाव पैदा करेगी।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज रोमांस के लिए आपके मन और मूड को बनाने में साथी खास रोल प्ले करेंगे। सिंगल क्रश की प्यार भरी बातों में खुद को भुला देंगे और पूरी तरह से उनमें डूब जाएंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी रोमांस को बरकरार रखने के लिए जगह में फेरबदल करेंगे। सिंगल का नया बना रोमांटिक जीवन लंबे समय तक बरकरार रहेगा।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज बढ़ती बेकरारियां रोमांस के लिए एक-दूसरे को उकसाएंगी। अपने पुराने दिनों को याद करके सिंगल में प्यार व मोहब्बत के भाव जागेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज छोटी सी भूल बड़ा रूप ले सकती है लेकिन साथी आपको समझेंगे। सिंगल का दूसरों को रोमांस करते देख खुद का डबल होने का मन करेगा।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी की खूबसूरती और खुशबू आपको घायल कर देगी। सिंगल की लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा, रुठा प्यार फिर से लौट कर आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News