लव राशिफल 6 नवंबर - आंखों से पढ़ के तुझे दिल पे मैंने लिखा तू बन गया है मेरे जीने की एक वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 06:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज रोमांस का मजा लेने के लिए साथी आपके साथ इंटिमेसी से भरे पल बिताएंगे। सिंगल अपनी तन्हाई को दूर करने के लिए प्रोन मूवी का सहारा लेंगे।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज पार्टनर आपको रोमांस के लिए उत्साहित करने हेतु काफी प्रयास करेंगे, बड़ी मुश्किलों के बाद साथी आपका मूड बनाने में सफल होंगे। सिंगल किसी के लिए खुद को स्थिर और परिपक्व महसूस करेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) रिश्ते में ताजगी लाने के लिए साथी कोई इंटरेस्टिंग विकल्प सोचेंगे। प्यार भरी बातें आपसी मतभेद को कम करेंगी। सिंगल अपना ज्यादातर समय अपने दोस्तों के साथ बिताएंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी बोरिंग हो रही लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगाने के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश करेंगे, जीवन में खुशियां आएंगी। सिंगल अपनी ही धुन में मगन रहेंगे।  

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी अपनी लव लाइफ को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आत्मीयता का भरपूर मजा लेंगे। सिंगल क्रश को अपने मन की बात कहने में देर न करें।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज पार्टनर से मिली तारीफ स्पेशल फील करवाएगी। जो किसी के प्यार में पड़े हुए हैं, वो हर जगह बस अपने साथी की एक झलक देखने की कोशिश करेंगे।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज पार्टनर इंटिमेसी का भरपूर मजा देंगे, लव बॉन्ड स्ट्रांग होगा। सिंगल लोग किसी के आकर्षण से आकर्षित हो सकते हैं।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, जिस कारण आप दोनों के बीच मतभेद की स्थिति पैदा होगी। सिंगल हर किसी में बस अपने क्रश को ढूंढने की कोशिश करेंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी आपकी जरूरतों को समझकर आपको खुश करने की पूरी कोशिश करेंगे। सिंगल की धड़कन किसी खास को देखकर तेज हो जाएगी।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) रिश्ते में आ रही दूरियां या फिर आपस में बढ़ रही अनबन को दूर करने के लिए साथी अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर आपके साथ एकांत में गुजारेंगे। सिंगल किसी खास की तलाश में रहेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी को यह एहसास होगा कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं, जिससे वो सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि भावनात्मक तौर पर भी खुद को आपसे जुड़ा महसूस करने लगेंगे। सिंगल खुश होने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी रोमांस से पहले बहुत उत्साहित महसूस करेंगे लेकिन पर्सनल हाइजीन की समस्या दोनों के मूड खराब कर सकती है। सिंगल क्रश के प्यार में हर हद को पार कर देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News