लव राशिफल 24 सितंबर - प्यार में अक्सर ऐसा होता है कोई हंसता है कोई रोता है
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी अपने रोमांस की गर्माहट को बरकरार रखने के लिए इंटिमेसी का सहारा लेंगे। सिंगल दिन-रात बस क्रश के साथ रहने के सपने देखेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) जो लोग लंबे समय से प्रेम संबंधों में हैं, वे अपने प्यार को नया अर्थ देने की योजना बना सकते हैं। अन्य की लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल अपने दिल की तार किसी से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) अपने प्यार को फीका पड़ने से रोकने के लिए साथी यौन संबंध बनाएंगे, इस लम्हे का भरपूर मजा लेंगे। सिंगल किसी बहाने से क्रश से टकराने की कोशिश करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी के साथ बहुत अच्छा समय गुजारेंगे, कुछ सकारात्मक चीज़े आपके पक्ष में होने वाली हैं। सिंगल क्रश के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी के साथ रोमांस के कुछ हसीन पल बिताने का मौका मिलेगा। एक-दूसरे की बांहों में खोए हुए नजर आएंगे। सिंगल क्रश से रोमांस करने के सपनों में खोए रहेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी आपका मूड ठीक करने के लिए किसी तरह का प्रैंक कर सकते हैं। लव लाइफ को बहुत एन्जॉय करेंगे। सिंगल पब्लिक प्लेस में किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मैरिड कपल्स परिवार के साथ कोई खुशखबरी शेयर करेंगे। सिंगल कार्यक्षेत्र में किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी आपको रिझाने के लिए प्यार की कोई महत्वपूर्ण निशानी दे सकते हैं। मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी। सिंगल को किसी दोस्त से धोखा मिलने की संभावना है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) साथी फीकी हो चुकी लव लाइफ को प्यार की गर्मी से अपने जीवन को गुलजार बनाने का प्रयास करेंगे। सिंगल नई दोस्ती और अच्छे संबंधों को अनुभव करेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी के साथ मिलकर किसी खास योजना पर प्लान बना सकते हैं। जिससे दोनों के रिश्ते में गर्माहट बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सिंगल की तरफ कोई आकर्षित हो सकता है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से खुश रहेंगे। इस वजह से दोनों के चेहरे में मुस्कान बनी रहेगी। सिंगल को अपनी लव लाइफ शुरू करने का मौका मिलेगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज किसी तीसरे के कारण साथी के साथ झगड़ा हो सकता है। लव लाइफ नीरस रहेगी। सिंगल क्रश की चाहत में डूबे रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, जानें कब होंगे

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार