लव राशिफल 20 सितंबर - मिलेंगे जो तुमसे तो बताएंगे हम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज लव रिलेशन शादी में बदलता हुआ नजर आएगा। ये देखकर मन को बहुत सुकून मिलेगा। अन्य प्रेम के रंग में रंगे रहेंगे। सिंगल लव लाइफ को लेकर कोई भी डिसीजन सोच-समझ कर लें।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज एकांत भरे समय में दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को सांझा करेंगे। सिंगल का मूड काफी मस्ती में रहेगा, क्रश के साथ हंसी-ठिठोलियां करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज पुरानी कोई पर्सनल बात रिश्ते की नींव को हिला कर रख सकती है। अन्य प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सिंगल खुद को बहुत अकेला फील करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर आपके साथ समय बिताकर अपने प्रेम की उत्तेजना को दूर करेंगे। सिंगल सोते-जागते सिर्फ अपने एक तरफ़ा प्यार के बारे में ही सोचेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज का दिन कपल्स के लिए बहुत खास होगा। रोमांटिक डेट या फिर किसी रोमांस भरी जगह पर जाने का मौका मिलेगा। सिंगल क्रश के साथ बात करते समय अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज पार्टनर आपको शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। अन्य साथी के साथ रोमांटिक पल बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ेंगे। सिंगल का दिन क्रश को देखे बिना नहीं गुजरेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज पहले से भी ज्यादा रिश्ते में प्रेम बढ़ता हुआ नजर आएगा, एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहें। सिंगल नया प्रेम संबंध शुरू करने के बारे में सोचेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज पार्टनर आपको अपनी तरफ इम्प्रेस करने के लिए कुछ स्पेशल करेंगे। सिंगल नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज प्रेम जीवन को लंबा चलाने के लिए कुछ बातों को इगनोर करना पड़ सकता है। सिंगल को डेट पर जाने का मौका मिलेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर मानसिक और शारीरिक संबंधों को मजबूत करेंगे। सिंगल क्रश के रोमांटिक मूड को काफी एन्जॉय करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ जो भी रोमांटिक पल बिताएंगे, वो यादगार साबित होंगे। सिंगल व्यक्तियों को क्रश का नाम अपने नाम के साथ जोड़ने के लिए काफी मेहनत कर पड़ सकती है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज अंतरंग संबंधों का मजा लेने के लिए पहले खुद को मानसिक रूप से अवश्य प्रिपेयर करें। सिंगल की मुलाकात किसी आकर्षित व्यक्ति के साथ होगी।