लव राशिफल 19 जुलाई - मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो

Wednesday, Jul 19, 2023 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज लव लाइफ में रोमांस की बौछार रहेगी, पार्टनर का रोमांटिक मूड इंटिमेसी का पूरा मजा देगा। सिंगल का प्यार में पागल होना क्रश को इंप्रेस कर सकता है।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी की किसी बात को दिल पर लगाने से रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है, कूल रहें। सिंगल अपने पुराने रिश्ते को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) जो लवर काम के सिलसिले से दूर थे, उन्हें अपने पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है। अन्य नमकीन रोमांस एंजॉय करेंगे। सिंगल क्रश के कहने पर अपनी लुक चेंज करेंगे।  

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी के साथ किसी छोटी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। दोनों एक-दूसरे की कंपनी को बहुत एन्जॉय करेंगे। सिंगल घर के काम में व्यस्त रहेंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी लव लाइफ में ठंडापन दिखाकर बना बनाया मूड खराब कर देंगे। सिंगल की बातें क्रश को उनके प्यार में पागल कर सकती हैं।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) जो लोग नए-नए रिलेशन में आए हैं, वो रोमांस की सारी हदें पार कर देंगे। अन्य के  साथी की हर अदा उन्हें घायल करने का काम करेगी। सिंगल को लव प्रपोजल मिलेगा।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) रोमांस को बढ़ाने के लिए लव लाइफ में कुछ नया ट्राई करेंगे। जो दोनों को मनचाही खुशी और संतुष्टि देगा। सिंगल प्रोन मूवी देखकर बहक सकते हैं, खुद पर कंट्रोल रखें।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मैरिड कपल्स किसी रोमांटिक डेट पर जाएंगे। सिंगल क्रश के जवाब में अपना समय बिताएंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) लव लाइफ में आज कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। पार्टनर के साथ रिश्ता पहले से बेहतर होगा। सिंगल क्रश के साथ पिकनिक पर जाएंगे।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पुरानी यादें ताजा करने के लिए साथी आपको फिर से प्रपोज कर सकते हैं। अन्य अपनी लव लाइफ पहले से मधुर बनाने का प्रयास करेंगे। सिंगल शादी करने के लिए मान जाएंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) पार्टनर का लव लाइफ में इंटरेस्ट न देखकर खुद को बहुत अकेला महसूस करेंगे। सिंगल कार्यक्षेत्र में किसी खास को देखकर उनसे प्यार करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री सालों के रिश्ते की डोर को कमजोर कर सकती है। सिंगल का क्रश को एकटक निहारने का मन होगा।

 

Niyati Bhandari

Advertising