लव राशिफल 5 जुलाई - ख्वाब है तू, नींद हूं मैं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी संबंधों को लेकर कम एक्टिव रहेंगे लेकिन रिश्ता मजबूत व संतुष्ट रहेगा। सिंगल खुद से एन्जॉय करने के लिए कोई न कोई माध्यम खोज लेंगे लेकिन साथी की चाहत अभी भी अधूरी रहेगी।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज आपको लगेगा लव लाइफ में रोमांस कम हो रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। साथी आपके लिए किसी सरप्राइज की प्लानिंग में हैं। सही वक्त का इंतजार करें। सिंगल मिंगल करने के लिए बेताब रहेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी की परफेक्ट पोजिशन आपको खूब मजा देगी। आज जरुरत से ज्यादा एन्जॉय करेंगे। सिंगल एक्स को भूलने के लिए अपने मन को तसल्ली देंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज लव लाइफ कुछ अलग रहने वाली है, कभी दिल बोलेगा हां तो कभी न। बस इसी कशमकश में डूबे रहेंगे। सिंगल को दिल बहलाने के लिए कोई खास मिलेगा।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी की गजब की ऊर्जा रिलैक्स और खुश करेगी। बावरों की तरह उन पर डोलने का मन होगा। सिंगल की लव लाइफ का खूबसूरत आरंभ होगा।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर आपका मजेदार एक्ट साथी में कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा। दोनों मिलकर रोमांस का मजा लुटेंगे। सिंगल किसी के साथ संबंध बनाने से पहले अवेयर रहें।   

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी की ऊर्जा आपके छुपे हुए डिजायर को बाहर निकालेगी। सिंगल की जिंदगी में रोमांस का स्कोप है लेकिन अभी लॉन्ग रिलेशन बनाने में समय लगेगा।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए तन से तो इंवॉल्व होंगे लेकिन मन में भटकाव रहेगा। जो दोनों के संबंधों में दरार डालने का काम कर सकता है।  

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आपके रिश्ते में बैलेंस बनाने की जरूरत है। लव लाइफ के प्रति अधिक रुझान समस्याएं पैदा करेगा। सिंगल क्रश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, संबंध बनने के योग हैं।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)  आज लव लाइफ में नया मोड़, ढेरों खुशियों देगा। साथी का बदला मिजाज मोहब्बत की बहारों को खुला न्यौता देगा। सिंगल मनचाहे साथी को प्रपोज करने में कामयाब होंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज अपने प्यार को दूसरों की बांहों में देखकर बहुत दुख होगा लेकिन ध्यान रखें आंखों से देखी गई हर चीज सही नहीं होती। मानसिक स्तर पर खुद को मजबूत करें।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज मोहब्बत की सरगर्मियां नमकीन रोमांस का मजा देंगी। साथी आपके प्यार में पागल रहेंगे। सिंगल को अनजान व्यक्ति से शादी का प्रपोजल मिलेगा।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News