लव राशिफल 15 जून - ओ जालिमा जो तेरे इश्क में बहका
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 07:58 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_6image_07_56_418734440loverashifal.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) लंबे समय से चल रहा रिलेशन पार्टनर की वजह से टूट सकता है। मैरिड कपल्स साथी को गुड न्युज देंगे, जिससे घर में खुशी का माहौल बनेगा। सिंगल क्रश को छुप-छुप के निहारेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) जीवनसाथी के साथ संबंधों का खुलकर मजा लेंगे। आप की लुक देखकर लव पार्टनर खुद को रोक नहीं पाएंगे। सिंगल क्रश को अपने दिल का हाल समझाने की कोशिश करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लव पार्टनर आपसे नाराज रहेंगे, उन्हें मनाने की कोशिश व्यर्थ रहेगी। जीवनसाथी के साथ रोमांस के हसीन पल बीताकर खुद को संतुष्ट करेंगे। सिंगल की लाइफ में परेशानी बनी रहेगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) लव लाइफ में गर्माहट लाने के लिए कुछ स्पेशल करेंगे। मैरिड कपल्स हनीमून के लिए हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। सिंगल को मनचाहा प्यार पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ दिल की बातें करके लव लाइफ को और भी सुगंधित बनाएंगे। जीवनसाथी आपकी किसी बात पर रूठ सकते हैं। सिंगल खुद को भूलकर घर के कामों में मदद करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी किसी काम से दूर जाएंगे, सारा दिन उनकी यादों में खोए रहेंगे। लव लाइफ में पार्टनर की और से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा। सिंगल को ऑफिस में किसी पर क्रश हो सकता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) अंतरंग संबंधों को लेकर साथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। कहीं एकांत में समय बिताने का मन बनाएंगे। सिंगल की जिंदगी में लव लाइफ का आरंभ होगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) क्रश के इशारे दिल को घायल करेंगे लेकिन प्रपोज करने की हिम्मत नहीं होगी। लव लाइफ में पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है। मैरिड कपल्स किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ किया गया रोमांस तन-मन को बहका सकता है। साथी की प्यार भरी नजरे वो कह देंगी, जो जुबान कहने से कतरा रही थी। सिंगल क्रश को किसी भी हाल में पाना चाहेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) साथी का रोमांस करने का तरीका गजब का आनंद देगा। लव पार्टनर भी जमकर साथ देंगे और फोरप्ले का खूब आनंद देंगे। सिंगल एक्स को भूलने की कोशिश करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज इत्तेफाक से पुराने प्यार से मुलाकात होगी, यादें ताजा होंगी। साथी की अठखेलियां दिल के तार हिलाएंगी। सिंगल की मोहब्बत फोन से शुरू हो सकती है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज अपने रोमांटिक जीवन को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे। साथी के साथ कुछ हसीन लम्हों को एंजॉय करेंगे। सिंगल अपनी दोस्ती को प्यार में बदलने की कोशिश करेंगे।