लव राशिफल 10 अप्रैल- आज मौसम बड़ा बेईमान है...

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज जो लोग प्रेम के बंधन में हैं, वो शादी करने के लिए परिवार से स्वीकृति मांगेंगे तो घरवालों का साथ मिलेगा। लव लाइफ में नया जोश जागेगा। सिंगल के लिए दिन खुशियों भरा रहेगा।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज मन कुछ उदास सा रहेगा लेकिन पार्टनर की एक प्यारी सी मुस्कान को देख कर सब दुखों को भुला बैठेंगे। सिंगल एक बार फिर से प्यार करने की कोशिश करेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज एक्स की वजह से पार्टनर के साथ मन-मुटाव हो सकता है इसलिए कोई भी कदम सोच-समझ कर उठाएं। लव लाइफ मजेदार रहेगी। सिंगल अपने क्रश को प्रसन्न करने के तरीके सोचेंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज अपने तन और मन की प्यास को बुझाने के लिए साथी के साथ एकांत में सुकून के पल बिताएंगे। सिंगल अपने दिल में क्रश की फोटो को सजाए बैठे रहेंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज प्रेम जीवन में तनाव रहेगा लेकिन फिर भी साथी आपके साथ रोमांस के पल बिताने की कोशिश करेंगे। सिंगल को आज क्रश से तारीफ सुनने को मिल सकती है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी आपके साथ प्यार भरी मीठी नोंक-झोंक करेंगे, जिससे खुद को सातवें आसमान पर महसूस करेंगे। सिंगल की क्रश के साथ समय बिताने की इच्छा पूरी होगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव रिलेशन में धोखा मिलने से मन उदास रहेगा। अन्य घूमने का प्लान बनाएंगे। सिंगल क्रश से अपने दिल की बात करने में घबराएंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज आपकी लुक्स को देखकर पार्टनर आप पर मर मिटेगा। खूब मस्ती भरे माहौल में दिन व्यतीत होगा। सिंगल पुराने प्यार की यादों में खोए रहेंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज लव बर्ड्स की तरह हर जगह पर चहचहाते हुए फिरेंगे। साथी के निराले अंदाज पर खूब प्यार आएगा। सिंगल बातों के जाल में क्रश को फंसाने की कोशिश करेंगे।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज एक-दूसरे के प्रति सारी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहेंगे। इस तरह का स्वभाव प्रेम को और गहरा बना देगा। सिंगल प्रेम से आगे बढ़कर करियर को बनाने के बारे में सोचेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज बोरिंग दिन को एन्जॉय करने के लिए पार्टनर आपको अपने साथ शॉपिंग और मूवी डेट पर लेकर जाएगा। सिंगल अपने क्रश को लेकर बहुत ही पोस्सेस्सिव फील करेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लंबे समय से जिस सरप्राइज की वेट में थे, वह मिल सकता है, तैयार रहें। सिंगल क्रश के साथ बिताए खुशनुमा पल समेटने की कोशिश करेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News