लव राशिफल 10 जनवरी- तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 02:00 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपके लुक्स को देखकर कोई फिदा हो सकता है। सारा दिन आपके प्यार में लट्टू बना आगे-पीछे घूमेगा। अन्य में अंतरंगता की चाहत कायम रहेगी। सिंगल को लव प्रपोजल मिल सकता है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज नाराजगी के बाद पार्टनर की आंखों में अपने लिए प्यार देखकर खुशी मिलेगी। अपनी रोमांटिक बातों से साथी को अपनी और आकर्षित कर लेंगे। सिंगल अपने क्रश के दीदार को तरसेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज रोमांटिक जीवन से संबंधित कोई फैसला लेंगे, पार्टनर के मन को संतुष्टि मिलेगी। सिंगल अकेलेपन को दूर करने के लिए दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाएंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज प्यार में इतने दीवाने हो जाएंगे की कुछ भी करने के लिए मना नहीं करेंगे। पार्टनर की हर बुरी-अच्छी बात को ध्यान से सुनेंगे। सिंगल क्रश के लुक्स को देखकर उस पर अपना दिल जान न्योछावर कर देंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज अपने दिल का चैन किसी और को देकर बेचैन महसूस करेंगे। ऑफिस में काम होने के बावजूद भी रोमांस की दुनिया में खोए रहेंगे। सिंगल को फोन के जरिए कोई खास मिल सकता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी के रूमानी एहसास को जगाने के लिए कुछ हट कर करेंगे, जिससे वे आपके प्यार में पागल रहेंगे। एक्स को अचानक देखकर सिंगल के दिल की धड़कन रुक सी जाएगी।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज वर्क प्लेस पर मन नहीं लगेगा बस साथी के साथ रोमांस करने के खुली आंखों से सपने आएंगे। सोलमेट भी आपको खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। सिंगल अपने अकेलेपन से परेशान रहेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज रिश्ते में प्यार और एक्साइटमेंट बनी रहेगी, मोहब्बत के समुद्र में गोते खाएंगे। सिंगल टाइम पास करने के लिए इधर-उधर मुंह मारेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ यादगार समय बिताएंगे, स्पेशल छुट्टियां बिताने के लिए रिश्ते में रोमांस और उत्सुकता बढ़ेगी। सिंगल की क्रश के साथ दोस्ती बढ़ती हुई नजर आएगी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज सारा दिन होंठो पर बस अपने प्रियतम का ही नाम होगा। उसके अलावा कुछ सुनना और बोलना पसंद नहीं करेंगे। सिंगल अपने एक तरफा प्यार से दिल की बात करने में चूकेंगे नहीं।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज इतने व्यस्त रहेंगे की साथी के साथ प्यार के दो पल बिताने का समय नहीं मिलेगा। अन्य अपनी लव लाइफ का भरपूर मजा लेंगे। बहुत कोशिशों के बाद सिंगल अपने क्रश को प्रपोज करेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी की आंखों में अपने लिए प्यार ढूढ़ने की कोशिश करेंगे, सफलता मिलेगी। पार्टनर के साथ जी भर कर प्यार करने का मौका मिलेगा। सिंगल न चाहते हुए भी किसी के प्यार में पड़ जाएंगे।