लव राशिफल 19 दिसंबर- काटूं कैसे रातां ओ सावरे जिया नहीं जाता सुन बावरे
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 07:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज लव लाइफ की मस्तियों में खोए रहेंगे। साथी की प्यार भरी बातें, उनसे एक पल भी अलग नहीं होने देंगी। सिंगल को परिवार और समाज का डर दूसरी जाति के क्रश को प्रपोज करने से रोकेगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी के तेवर कुछ बदले-बदले रहेंगे, वे रोमांस में कुछ अधिक रुचि लेंगे। सिंगल की लव लाइफ के प्रति इच्छा जाग्रत होने लगेगी लेकिन उन्हें मन मारना पड़ेगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज वर्तमान साथी की तुलना एक्स से करना रिश्ते में दूरियां पैदा कर सकता है, खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे। सिंगल के लिए अपनी इच्छाओं को दबा पाना मुश्किल होगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपके शर्मीले स्वभाव की वजह से साथी का मूड खराब हो सकता है। सिंगल विवाह के लिए घरवालों को हां तो कर देंगे लेकिन मन अभी भी डांवाडोल रहेगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज खुद को अंतरंग संबंधों से दूर रखना चाहेंगे लेकिन साथी का शरारती अंदाज रोमांस में मदहोश कर देगा। सिंगल को एक्स के साथ भावनात्मक लगाव होगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी की रोमांस में कम हो रही इच्छा झुंझलाहट पैदा करेगी। मन में बहुत से विचार आएंगे। सिंगल दोस्ती निभाते-निभाते कब प्यार में पड़ जाएंगे उन्हें खुद पता नहीं चलेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज रोमांस के मामले में खुद से पहल करनी पड़ेगी तभी मनचाहे लुत्फ से रु-ब-रू होने का सुख प्राप्त होगा। सिंगल को शादी से पहले संबंध बनाने में कोई बुराई नहीं लगेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज एक-दूसरे से सम्मोहित होकर लव लाइफ को खूब एंजॉय करेंगे। नई चीजें ट्राई करने के चक्कर में गुप्त रोगों का शिकार हो सकते हैं। सिंगल के मन में किसी के प्रति शारीरिक आकर्षण बनेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज किसी बात को लेकर मन अपसेट रहेगा लेकिन साथी का प्यार से छूना और चूमना जादू का काम करेगा। सिंगल रोमांस और दोस्ती में फर्क भूलकर अपनी हदें पार करेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी संबंधों को महत्व न देकर भावनाओं के सैलाब में खोए रहेंगे। उनके प्यार पर कोई भी नशा हावी नहीं होगा। सिंगल का मन इधर-उधर टाइम पास करके भर जाएगा, सच्चे साथी की खोज करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज सुखद संबंधों का निर्वाह करना है तो अपनी ईगो को एक-दूसरे के बीच न आने दें, संबंध टूट सकते हैं। सिंगल का एक्स के प्रति भावनात्मक लगाव कम होगा, नए साथी के लिए मन हिचकोले खाएगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी का एक्स की बातें करना असुरक्षित महसूस करवाएगा। अन्य की लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल को लव प्रपोजल मिलेगा, हां करने से पहले अच्छे से सोच लें। आंख बंद कर विश्वास न करें।

