लव राशिफल 5 नवंबर - पूछो जरा पूछो मुझे क्या हुआ है
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 07:21 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपका जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। प्रोफैशनल और लव लाइफ के संतुलन को बनाकर चलना होगा। किसी आकर्षित व्यक्ति के आने से सिंगल की निराशा आशा में बदलेगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज रोमांटिक जगह पर जाने से मन बईमान होगा, सुकून भरे पल व्यतीत करेंगे। साथी से शुभ समाचार प्राप्त होगा। सिंगल अपनी एक्स की निशानियों को लेकर उन्हें याद करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज अपने साथी के साथ मोहब्बत की सरगर्मियों में खोए रहेंगे। रोमांटिक यात्रा करके का मन बना सकते हैं। सिंगल भावनाओं को संभाल कर, आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) नए प्यार की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। एक्स से अचानक मुलाकात हो सकती है। अन्य किसी टॉक्सिक रिलेशन को गुड बॉय कह कर सिंगल लोगों की कैटेगरी में आएंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज मन प्रेम से भरा रहेगा, पार्टनर को ढेर सारा प्यार देंगे। साथी को खुश करने के लिए उपहार खरीदेंगे, जिससे नजदीकियां बढ़ेंगी। सिंगल परफेक्ट मैच न मिलने पर अकेलापन महसूस करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज अपने खुशनुमा संबंधों को लेकर जितना प्रयास करेंगे, उसका प्रभाव लंबे समय तक आपके साथी को सुख प्रदान करेगा। सिंगल अपने सपनों से अधिक खुद को महत्व देंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ अच्छी रहेगी। साथी आपको खुश करने के लिए हर बात मानेंगे, दिवान बने आगे-पीछे मंडराते रहेंगे। सिंगल अपने पार्टनर के चुनाव के लिए माता-पिता से राय ले सकते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज किसी तीसरे की वजह से साथी के मन में आपके प्रति कुछ गलतफहमी हो सकती है। अन्य अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए कुछ नया ट्राइ करेंगे। सिंगल प्यार भरी निजी शरण स्थली की खोज करेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज पार्टनर नाराज़ हो सकता है लेकिन अपनी रोमांटिक अदाओं से उनकी सारी नाराज़गी दूर करने में सफल होंगे। सिंगल मौका देखते ही अपने क्रश को प्रपोज़ कर देंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज कार्यक्षेत्र में काम के चलते साथी से दूर जाना पड़ेगा। सारा दिन पार्टनर की याद सताएगी। अन्य अपने साथी को जुनून की हद तक रोमांस करेंगे। सिंगल अपनी लाइफ का भरपूर तरीके से लुत्फ उठाएंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज का दिन आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा साबित होगा। साथी का वाइल्ड लव प्यार की दबी उमंगों को भड़काएगा। सिंगल अपने नए रिश्ते को बनाने के लिए काफी उत्सुक होंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज बहुत दिनों बाद साथी के साथ रोमांस का मज़ा लेंगे। लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाएंगे। सिंगल को साथी ढूंढ़ने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।