लव राशिफल 3 नवंबर- मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है, ये दुनिया खूबसूरत हो गई है

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) अपने रिश्ते में आ रही बोरियत को रोमांस में बदलने के लिए कुछ नया करेंगे। जो आपके साथी को बहुत पसंद आएगा। यदि सिंगल लोग किसी खास की तलाश में भटक रहे हैं तो उनकी ये इच्छा आज पूरी होगी।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज आपके प्रेम संबंध जोश से भरे हुए और उत्साहपूर्ण रहने वाले हैं। प्यार भरी बातें और शरारती अंदाज साथी को इम्प्रेस करेंगे। सिंगल लोगों के लिए दिन थोड़ा सा उदास रह सकता है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपकी लव लाइफ में अत्यधिक गहराई और कुछ दार्शनिकता भी दिखाई दे सकती है। पार्टनर से खूब प्यार मिलेगा। सिंगल अपने दिल की बात क्रश से कहने में घबराएंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज का दिन आपको परियों की कहानी से कम नहीं लगेगा क्योंकि प्यार मोहब्बत में जितनी अच्छी और रोमांटिक बातों की कल्पना करेंगे, वह सब पूरी हो जाएंगी। खूब एन्जॉय करेंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा। साथी के साथ किसी पर्सनल बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है लेकिन आपके मधुर स्वभाव की वजह से माहौल ठीक हो जायेगा।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज आप अपने प्यार को लेकर पोस्सेस्सिवे रहेंगे। साथी आपके लिए एक सरप्राइज प्लान करेंगे, जिससे आपका रोमांस और बढ़ेगा। सिंगल अपने मन की बात खुलकर अपने क्रश से कहेंगे।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज ऑफिस के काम की वजह से साथी की जरूरतों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। लव लाइफ का मजा अधूरा रहेगा। सिंगल सारा दिन अपने एकतरफा प्यार की यादों में खोए रहेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  आज अपने अच्छे लुक की वजह से आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे, बहुत सारे प्रपोजल मिलने की उम्मीद है। सिंगल एक्स की याद को भुलाने के लिए मूवी देखेंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपका मन संबंध बनाने के बाद रोमांचित रहेगा। साथी की हर बेकार की बात भी अच्छी लगेगी। सिंगल अपने से ज्यादा उम्र वालों की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी को खुश करने के लिए रोमांटिक अंदाज अपनाएंगे। जो आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा। अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज की शाम पार्टनर के साथ बाहर बिताएंगे। साथी अपने मन की बात मनवाने के लिए प्यार भरी बातों में फंसाएंगे। सिंगल को मनचाहा पार्टनर पाने की कोशिश सफल होगी।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज आपको अपने साथी के साथ खूब रोमांस करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र पर भी सारा ध्यान पार्टनर की बातों में लगा रहेगा। सिंगल की ज़िन्दगी में कोई खास खुशी लेकर आ सकता है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News