लव राशिफल 28 अक्टूबर- दिल लेने वालो दिल देना सिखो जी
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज प्यार, मोहब्बत का जादू सिर चढ़कर बोलेगा। दोनों एक-दूसरे में गुम रहेंगे। सिंगल को पब्लिक प्लेस पर पहली नज़र में प्यार हो जाएगा, ख्वाबों में सारा दिन खोए रहेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी के साथ रोमांस करने का मन होगा लेकिन किसी कारणवश लव लाइफ का मज़ा नहीं उठा पाएंगे। दूसरे कपल्स को देख कर सिंगल्स का मन ललचाएगा, गलत काम करने से बचें।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी की रोमांस भरी रसीली बातों से आप इम्प्रेस होंगे। शारीरिक सुख की बजाय दिल से दिल के रिश्ते को ज्यादा अहमियत देंगे। सिंगल को एक बार फिर से प्यार का अहसास होगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ दिल भरकर रोमांस करने का मन होगा लेकिन साथी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिलेगा। लव लाइफ में माता-पिता का किसी भी तरह का हस्तक्षेप पसंद नहीं आएगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज किसी कारणवश साथी दूर रहेंगे, सारा दिन पुरानी मीठी यादों में बीतेगा। सिंगल डेटिंग एप पर अपने प्यार को ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे लेकिन टाइम पास के अतिरिक्त कहीं भी बात बनना संभव नहीं होगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज अपने साथी से ज्यादा प्रेम की उपेक्षा करेंगे लेकिन प्यार में खट्टी-मीठी तकरार चलती रहेगी। अंतरंग संबंधों का मजा नहीं ले पाएंगे। सिंगल का किसी कार्यक्रम में एक्स से आमना-सामना हो सकता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी के साथ प्यार के रंग में रंगने के लिए किसी खास जगह का चुनाव साथी में एक्स्ट्रा एनर्जी बढ़ाएगा। दोनों खूब मस्ती करेंगे। सिंगल अपनी पुरानी लव लाइफ को भुलाकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी का मन आपके साथ रोमांस करने को तड़पेगा लेकिन आप चाहकर भी उन्हें समय नहीं दे पाएंगे। अपनी सुंदरता को हथियार बनाकर एक्स अपने प्यार में आकर्षित करेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज अपने पार्टनर के साथ शाम को रोमांटिक डिनर के लिए जायेंगे, प्यारा सा गिफ्ट भी मिल सकता है। सिंगल को अपने क्रश की तरफ से धोखा मिलने से मन थोड़ा दुखी रहेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए सारा दिन उनके साथ रहेंगे, खूबसूरत पल व्यतीत करेंगे। सिंगल अपने मित्रों को रेलशनशिप में देखकर जेलस फील करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज अच्छा मौका देखते ही अपने क्रश को प्रपोज करने का मन बना लें, उत्तम योग हैं। लव लाइफ में शरारत और मन में चंचलता होने से कुछ नया करने का विचार मन में आएगा, एंजॉय करेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकत है लेकिन साथी आपके साथ अडिग होकर खड़े रहेंगे। सिंगल अपने एक्स की यादों को भुलाने के लिए नए दोस्त बनाने का प्रयास करेंगे।