लव राशिफल 11 अक्टूबर- खुद को मुझे तू सौंप दे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 07:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी को खुश करने और अपनी प्रसन्नता को बढ़ाने के लिए लव लाइफ में नयापन लाएंगे। जिससे दोनों के रोमांटिक संबंधों में नई उत्तेजना बढ़ेगी। प्यार के खेल में हारने वाले नई दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज मूड थोड़ा खराब रहेगा लेकिन साथी दिल जीतने के लिए हर वो काम करेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। क्रश अपनी मीठी- मीठी बातों से सिंगल को प्यार में पागल कर देंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी का रोमांस करने की ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। कोई करीबी मित्र आपके प्यार में पड़ सकता है। सिंगल किसी के अनोखे आकर्षण में फंस सकते हैं।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आप दिल में दबे रोमांटिक पलों का आनंद उठा सकेंगे। साथी के प्रेम करने का अंदाज थोड़ा हटकर रहेगा। सिंगल लव रिलेशनशिप बनाने से पहले दोस्तों से गुफ्तगू करेंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी के लिए समय निकालने का प्रयास करेंगे लेकिन विफल रहेंगे। दोनों में कहासुनी होगी। लव लाइफ मंद रहेगी। सिंगल अपने डबल होने को लेकर दिल से मेहनत करेंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) पार्टनर के साथ कुछ यादगार पल बिताएंगे। जो रोमांस की गर्माहट से भरे होंगे। घर वालों से लव पार्टनर को मिलवाने के लिए समय शुभ है। सिंगल घरवालों से अपनी शादी की चर्चा करेंगे।  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज अनसुलझे रिश्ते सुलझेंगे, यादगार और रंगीन पलों के लिए तैयार रहें। जीवनसाथी पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। सिंगल शांत रह कर सही समय का इंतज़ार करेंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज पार्टनर कुछ अलग व्यवहार करेंगे, जिससे रिश्ता नया मोड़ ले सकता है। संयम और धैर्य से काम लें, समय थोड़ा कठिन होने की संभावना है। सिंगल का जीवन खुशहाल होगा। 

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज रोमांच और मधुरता से भरे एहसासों से रु-ब-रु होंगे। अपने पार्टनर से दिल की बातें शेयर करेंगे, उन पर बहुत प्यार आएगा। सिंगल का दिन सुखद व उत्साहित रहेगा।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज का दिन रोमांटिक रहने वाला है लेकिन एक्स की यादों को दिल में संजोकर रखना वर्तमान रिश्ते पर भारी पड़ेगा। सिंगल दोस्तों की लव लाइफ को देखकर जलन का अनुभव करेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) लव लाइफ के लिए दिन थोड़ा कमजोर है। रोमांस की भावनाएं तो जागेंगी लेकिन जल्दी ठंडी पड़ जाएंगी। सिंगल थोड़ा सतर्क रहें, कोई उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसा सकता है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज आपकी वीक परफॉर्मेंस साथी को नाराज कर सकती है। उनके मूड को अच्छा करने के प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे। सिंगल के दिल को कोई भा जाएगा, उसके साथ जीवन व्यतीत करने के सपने सजाएंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News