लव राशिफल 8 जनवरी- आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 08:11 AM (IST)
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) लव मेकिंग के दौरान साथी की इच्छाओं पर ध्यान दें, केवल अपने सुख पर फोकस करने से संबंधों में खिन्नता आएगी। सिंगल लव लाइफ का आरंभ करने के लिए बेताब रहेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज पार्टनर को खुश करने के लिए फोरप्ले में कुछ एक्स्ट्रा मसाला लगाने से उम्मीद से अधिक लुत्फ प्राप्त होगा। सिंगल सोशल नेटवर्किंग साइट पर मौज-मस्ती करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज कोई अधेड़ उम्र का व्यक्ति आपके दिल और दिमाग पर नशे की तरह असर करेगा। सिंगल को अपना बिछड़ा प्यार मिलेगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी आपकी पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर कोई अच्छा सा सरप्राइज प्लान करेंगे। जिससे लव बॉन्ड स्ट्रांग होगा। सिंगल डबल होने के लिए ज्योतिष का सहारा लेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) लव मेकिंग में मनचाहा सुख प्राप्त करने के लिए साथी की इच्छाओं का सम्मान करेंगे तभी ऐक्ट प्लेजरेबल बन पाएगा। सिंगल के डबल होने के अच्छे योग हैं लेकिन स्वभाव में मधुरता रखनी होगी।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज किसी गुप्त रोग की आशंका से लव मेकिंग को लेकर कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे। सिंगल अपने रिश्ते की बात को लेकर परेशान रहेंगे और मनचाहा साथी प्राप्त करने के लिए यत्न करेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) फोरप्ले को लेकर बहुत उत्साहित रहेंगे लेकिन चरम सुख का आनंद नहीं ले पाएंगे। आज साथी के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस करेंगे। असंमजस की स्थिती बनी रहेगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी पॉर्न क्लिप की रियल लाइफ में नकल कर सकते हैं, जिससे असहजता का अनुभव होगा। दोनों में कहासुनी हो सकती है। सिंगल खूबसूरत बहारों के इंतजार में रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज एक्स से मुलाकात एकेलेपन का एहसास करवाएगी। लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल को मनचाहा पार्टनर मिलेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी के सही ढंग से फोरप्ले न करने से बेहद निराशा महसूस होगी। एक्स की याद सताएगी। सिंगल के मनचले स्वभाव का कोई गलत फायदा उठा सकता है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज लव मेकिंग को लेकर असहजा का अनुभव करेंगे। साथी के प्यार और सहयोग से खुद को कंफर्टेबल फील करेंगे। सिंगल किसी के मोहपाश में बंध सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी मेन ऐक्ट से पहले थोड़ा समय और एनर्जी आपको खुश करने में लगाएंगे। जिससे आपको बहुत प्रसन्नता होगी। सिंगल का दिन बोरिंग रहेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari