लव राशिफल 23 दिसंबर- तेरा साथ है कितना प्यारा

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी की प्यार भरी नजरे वो सब कह देंगी जो वो जुबान से कहने में कतरा रहे थे। सिंगल की लव लाइफ शुरु होगी।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज फोरप्ले में साथी द्वारा किया गया रोमांस तन और मन को बहका सकता है। गलत निर्णय करने से बचें। सिंगल बहक सकते हैं।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपके प्रेम प्रपोजल का सकारात्मक रिप्लाई मिलेगा। साथी का मूड रोमांटिक बनाने के लिए सोशल नेटवर्किंग पर नए-नए तरीके यूज करेंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी के प्यार की रोमानियत बनी रहेगी। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर लंबी सैर पर जाएंगे। सिंगल की किसी के प्रति दीवानगी बढ़ेगी।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज पुराने समय का रोमांस याद आएगा। जो प्यार भरी सिरहन पैदा करेगा। घरवालों से लुक-छिपकर एकांत का आनंद लेंगे। सिंगल किसी पर फिदा हो सकते हैं।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज अंतरंग संबंधों को लेकर साथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। सिंगल लुक-छिपकर किसी को निहारएंगे, लव लाइफ का आरंभ हो सकता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी आपका मूड बनाने के लिए सुबह, दिन और रात में भरपूर प्रयास करेंगे। अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए दिन शुभ है। सिंगल डबल हो सकते हैं।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) सिंगल किसी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे। अंतरंग क्षणों को अन्य कामों से अधिक तवज्जो देंगे। एक्स के साथ मुलाकात हो सकती है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपके रिश्तों की परिभाषा मकड़जाल बनकर रह जाएगी। जितना सुलझाने की कोशिश करेंगे, उतना उलझते जाएंगे। सिंगल सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्यार के नाटक में फंस सकते हैं।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर का रोमांस करने का तरीका गजब का आनंद देगा। सिंगल अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने का प्रयास करेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज एक-दूसरे से जमकर रोमांस करेंगे। फोरप्ले को जमकर एंजॉय करेंगे। सिंगल के किसी मैरिड के साथ संबंध बनने की संभावना है, संभल कर रहें।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) रोमांस का आनंद लेंगे, कहीं बाहर घुमने जाएंगे। सिंगल इंटिमेसी एक्सपीरियंस के लिए कुछ ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News