लव राशिफल 2 दिसंबर- इश्क ने जला दिया, सब कुछ भुला दिया

Friday, Dec 02, 2022 - 08:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी से मिलने को दिल बेकरार रहेगा लेकिन वर्कलोड की वजह से दूरियां बनी रहेंगी। फोन पर प्यार भरी बातें होंगी। अन्य की लव लाइफ में प्यार की गर्माहट बनी रहेगी। जो दोनों को पहले से भी अधिक करीब लेकर आएगी।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)  आज आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन बना रहेगा। साथी से झगड़ा न करें, खुद पर कंट्रोल रखें। लव लाइफ में चल रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें। तभी संबंधों में प्रगाढ़ता लाने में सफल होंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिलेगा। जहां दोनों मिलकर खूब मौज-मस्ती करेंगे। सिंगल लोगों को किसी का साथ अच्छा लगेगा लेकिन रिलेशन शुरु होने में अभी समय है।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) लव लाइफ के लिए दिन कमजोर है। कोई गुप्त रोग होने की आशंका है। घबराएं नहीं, किसी चिकित्सक से सलाह लें। सिंगल को प्रेम में सफलता मिल सकती है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ में मनचाहा आनंद प्राप्त होगा। साथी के साथ सुकून भरे पल व्यतित करेंगे। मैरिड कपल्स को संतान सुख मिलेगा। सिंग्लस को किसी के साथ से संतुष्टि प्राप्त होगी।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी की प्यार भरी बातों से दिल मचलेगा। उनके द्वारा दिया गया खूबसूरत गिफ्ट खुशियों को बढ़ाएगा। सिंगल अपनी लाइफ को खूबसूरत बनाने का प्रयास करेंगे।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज कुछ ऐसा होगा, जो आपके बीच प्रसन्नता का कारण बनेगा। लव लाइफ के लिए भी दिन बढ़िया है। मैरिड कपल्स परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। सिंगल की लाइफ में खुशियां आएंगी।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) लव लाइफ में एंजॉय करने का मौका मिलेगा लेकिन मनचाहे आनंद से वंचित रहना होगा। मैरिड लाइफ खुशनुमा रहेगी, संबंध मजबूत होंगे। सिंगल के प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल नहीं है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)  आज लव लाइफ में तनाव रह सकता है। साथी को नाराज न होने दें। उनका सहयोग आपके लिए बहुत जरुरी है। मैरिड कपल्स को संतान सुख की प्राप्ति होगी। सिंगल किसी खास के साथ समय बिताएंगे।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज कहीं घूमने जाएंगे। लव लाइफ में खुशियां रहेंगी। मैरिड लाइफ में परिवार को लेकर कुछ समस्याएं आएंगी लेकिन साथी अपनी सूझ-बूझ से उसका हल निकाल लेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज लव लाइफ में प्यार भरे समय की अनुभूति होगी। साथी आपके व्यवहार से खुश रहेंगे। सिंगल अपने भविष्य को लेकर आशावान रहेंगे। मैरिड लाइफ ठीक-ठाक रहेगी।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। वो अंदर ही अंदर किसी समस्या से परेशान हैं, उनके दिल का हाल जानने का प्रयास करें। सिंगल यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उनसे दिल की बात कह डालें।




 

Niyati Bhandari

Advertising